कानपुर। शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में करिश्मा ठाकुर की अध्यक्षता में टीम एनएसयूआई संयुक्त रुप से आपदा के मौके पर लोगों की हर संभव मदद कर रही है। साथ कोरोना मृतकों को कंधा दे रही है, जिनको कोई भी कंधा देने वाला नहीं है। यह जानकारी देते हुए गोविंद नगर पूर्व विधानसभा प्रत्याशी करिश्मा ठाकुर ने दी। उन्होंने बताया कि गोविन्द नगर ब्लाक पांच में सूचना मिली की वहां एक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी है और उसे कन्धा देने वाला कोई नहीं।
इस जानकारी पर तत्काल एनएसयूआई कानपुर महानगर जीत प्रताप सिंह के नेतृत्व में मौके पर पहुंची और क्रिया सामग्री की व्यवस्था की। इसके साथ ही कंधा देकर अन्तिम क्रियागृह तक पहुंचाया गया।
करिश्मा ठाकुर ने कहा कि इस तरह की मृत्यु पर जिसको कोई कंधे देने वाला ना हो हमारी एनएसयूआई की टीम मौके पर जाकर इस महामारी व संकट के समय में पूरा क्रिया संस्कार कराने का काम करेगी। इस दौरान सभी लोगों ने अपने आपको पीपी किट मास्क पहनकर सुरक्षित रखा। इस दौरान विशाल खन्ना, अवनीश सिंह, लकी सिंह बरार कार्तिकेय शुक्ला इत्यादि लोग उपस्थित रहें।