UP news
मिर्ज़ापुर : जिले के पुलिस अधीक्षक ने कई दरोगा का किया तबादला , देखें नाम
मिर्ज़ापुर : पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह ने कई सालों से एक ही पुलिस चौकी पर जमे मंडी चौकी प्रभारी अजय श्रीवास्तव समेत 15 दारोगा के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया। मंडी चौकी प्रभारी को लालगंज के बरौंधा चौकी का प्रभारी बनाकर भेजा वहीं पुलिस लाइन में तैनात भरत लाल पांडेय को उपनिरीक्षक योगेंद्र पांडेय के लाइन हाजिर होने के बाद खाली पड़ी ड्रमंडगंज चौकी का प्रभारी बनाया।
इसी प्रकार पुलिस लाइन में तैनात उपनिरीक्षक रविशंकर राय को जमालपुर, अवधेश कुमार सिंह को अदलहाट थाना, अमरनाथ यादव को भैंसा चौकी पर भेजा गया। उपनिरीक्षक अखिलेश कुमार मिश्र को अहरौरा, इरफान की अदलहाट थाने पर तैनाती की गई। अशोक कुमार यादव को अस्पताल चौकी व यहां तैनात चंद्रकांत तिवारी को टेढवां चौकी पर भेजा गया। रामदुलार यादव को भैंसा चौकी से पड़री थाना, टेढ़वां चौकी से उपनिरीक्षक गीता राय को पड़री थाना, श्याम नारायण सिंह को पुलिस लाइन से हलिया थाना, संतोष कुमार सिंह को पुलिस लाइन से कोतवाली शहर, हलिया में तैनात उपनिरीक्षक रमाकांत यादव को पुलिस लाइन भेजा गया। दारोगा बाली मौर्या को लालगंज से मंडी चौकी पर भेजा गया।