UP news
UP: एडीजी प्रशांत कुमार ने कहा- 'पुलिस विभाग के 90 फीसदी कर्मियों को लगी है कोरोना वैक्सीन'
लखनऊ । देश पर कोरोना काल एक ग्रहण है। इस ग्रहण को हटाने के लिए लगातार वेक्सिनेशन जारी है। बता दें इसी विषय पर गहन चिंतन करते हुए यूपी के एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार ने कहा कि प्रदेश के शीर्ष नेतृत्व ने प्रतिदिन ये टारगेट तय किया कि हमें क्या करना है। हर विभाग में अलग से प्लान तैयार किया गया। इसी वजह से हम लोगों ने कोरोना के मामलों को कंट्रोल किया। जब ऑक्सीजन की सप्लाई कम हुई तो हमने रेलवे में भी ग्रीन कॉरीडोर बनाया। साथ ही प्रशांत कुमार ने कहा कि पुलिस विभाग के 90 फीसदी कर्मियों को वैक्सीन लगवा दी गई है।
आपको बता दें, 1234 पुलिसकर्मी अभी कोरोना संक्रमित हैं। जिसके चलते कोरोना के साथ अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस टीमों को प्लानिंग के साथ तैनात किया गया है। बताते चलें कि, MOS मेडिकल एजुकेशन संदीप सिंह ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर यूपी में अब काबू की स्थिति में है। शासन प्रशासन के सहयोग से रिकवरी रेट लगातार सुधर रहा है। डेथ रेट अभी 1.1 फीसदी के आसपास है। साथ ही अन्य राज्यों की तुलना में ये अभी काफी कम है। टेस्टिंग की क्षमता को लगातार बढ़ाया जा रहा है। यहीं नहीं यहां अब कोरोना से मौत की संख्या में कमी आई है। जो बेहद ही एक बड़ी खुशखबरी है।