UP news
वाराणसी : रेलवे लाइन पर एक युवक का मिला शव , परिजनों ने हत्या की जताई आशंका
वाराणसी । आदमपुर थाना क्षेत्र के कोनिया गांव में पुल के पास शनिवार की सुबह रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव मिला। उसके हाथ और सिर पर चोट के निशान थे। मौके पर पहुंचे परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं ।
रेलमार्ग पर शनिवार सुबह लोगों ने रेलवे ट्रैक पर शव देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मृतक की पहचान विक्की यादव (23 वर्षीय ) युवक निवासी धोबियाघाट थाना आदमपुर के रुप में की हैं ।
मृतक युवक विक्की यादव धोबियाघाट निवासी पारस यादव का भतीजा हैं। सूचना पाकर पहुंचे परिजनों ने बताया कि विक्की शुक्रवार रात को परेशानियों में लग रहा था । इसके बाद से पता नहीं था कि वह ऐसे मिलेगा।
वहीं थाना आदमपुर अंतर्गत लाट भैरव चौकी प्रभारी संतोष तिवारी ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।