Headlines
Loading...
वाराणसी : लहरतारा से मोहनसराय तक सिक्स लेन सड़क को मिली मंजूरी

वाराणसी : लहरतारा से मोहनसराय तक सिक्स लेन सड़क को मिली मंजूरी

वाराणसी । लहरतारा से मोहनसराय हाइवे तक सिक्स लेने बनाने का रास्ता साफ हो गया है। शासन ने मंजूरी देते हुए वित्त विभाग को फाइल भेजी है। वित्त विभाग से सहमति मिलते ही लोक निर्माण विभाग टेंडर प्रक्रिया शुरू कर देगा। शासन ने मौखिक तौर पर लोक निर्माण विभाग को तैयारी तेज करने का निर्देश दिया है। सड़क के किनारे पड़ने वाले पेड़ और बिजली के खंभों को हटाने के लिए लोक निर्माण विभाग संबंधित विभाग से आए बजट पर चर्चा करने के साथ उसे हटाने के बारे में जानकारी हासिल कर रहा है। बिजली का खंभा और पेड़ों की कटाई करने में कितना समय लगेगा। सड़क सिक्स लेन बनने के साथ सड़क पर आवागमन सुगम हो जाएगा।

शहर के अंदर प्रवेश करने वाले सभी मार्गों पर वाहनों का लोड होने, जाम लगने से लोगों का घंटों समय बर्बाद होने पर शासन ने जिला प्रशासन से सभी सड़कों का चौड़ीकरण का प्रस्ताव बनाकर मांगा था। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के निर्देश पर लोक निर्माण विभाग ने पिछले दिनों कैंट से मोहनसराय तक सड़क चौड़ीकरण को लेकर प्रस्ताव मांगा था। 

लोक निर्माण विभाग ने सबसे पहले कैंट से माेहनसराय तक फोर लेने सड़क को सिक्स लेन बनाने का प्रस्ताव शासन को भेजा था। वाराणसी-प्रयागराज मार्ग स्थित मोहनसराय से छोटे-बड़े वाहन भारी संख्या में शहर के अंदर प्रवेश करते हैं। इसी मार्ग से दूसरे जिले के लोग भी आते-जाते हैं। पिछले दो दशक में कैंट से मोहनसराय मार्ग पर सैकड़ों कालोनियां आबाद होने के साथ व्यावसायिक दुकानें और अपार्टमेंट खुल गए।