Headlines
Loading...
वाराणसीः स्लाट देने के बाद भी वैक्सीन नहीं लगाने पर हंगामा, सीएम योगी के दौरे के अगले ही दिन दिखी अव्यवस्था

वाराणसीः स्लाट देने के बाद भी वैक्सीन नहीं लगाने पर हंगामा, सीएम योगी के दौरे के अगले ही दिन दिखी अव्यवस्था

वाराणसी । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को ही वाराणसी का दौरा किया और कोरोना से लड़ाई के लिए हो रही व्यवस्था की प्रगति जानने के साथ ही समीक्षा की थी। खासतौर से वैक्सीनेशन में लापरवाही नहीं बरतने और तीसरी वेब को लेकर भी अधिकारियों को अलर्ट रहने को कहा था। इसके बाद भी सोमवार को ही यह अलर्टनेस नहीं दिखाई दी। कम से कम जिला अस्पताल सटे ईएसआईसी अस्पताल पर तो नहीं दिखी। यहां रजिस्ट्रेशन कराने के बाद भी लोगों का टीकारण नहीं हो सका। इससे लोगों में आक्रोश नजर आया। लोग सुबह से ही अस्पताल पर पहुंचकर अपनी बारी का इंतजार करते रहे। दोपहर करीब एक बजे के बाद उन्हें पता चला कि वैक्सीन खत्म हो ।


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को ही वाराणसी का दौरा किया और कोरोना से लड़ाई के लिए हो रही व्यवस्था की प्रगति जानने के साथ ही समीक्षा की थी। खासतौर से वैक्सीनेशन में लापरवाही नहीं बरतने और तीसरी वेब को लेकर भी अधिकारियों को अलर्ट रहने को कहा था। इसके बाद भी सोमवार को ही यह अलर्टनेस नहीं दिखाई दी। कम से कम जिला अस्पताल सटे ईएसआईसी अस्पताल पर तो नहीं दिखी। यहां रजिस्ट्रेशन कराने के बाद भी लोगों का टीकारण नहीं हो सका। इससे लोगों में आक्रोश नजर आया। लोग सुबह से ही अस्पताल पर पहुंचकर अपनी बारी का इंतजार करते रहे। दोपहर करीब एक बजे के बाद उन्हें पता चला कि वैक्सीन खत्म हो गई है। 

लोगों ने वैक्सीन नहीं लगने पर अपने गुस्से का इजहार किया करते हुए प्रदर्शन किया। लोगों ने कहा कि रजिस्ट्रेशन होने के बाद मुश्किल से स्लाट मिल रहा है। अब स्लाट मिला और वैक्सीन लगवाने यहां पहुंचे तो सुबह से खड़े रहने के बाद वैक्सीन खत्म होने की बात कही जा रही है। अगर वैक्सीन की कमी थी तो स्लाट क्यों दिया गया। आखिर बिना वैक्सीन ही रजिस्ट्रेशन क्यों हो रहा है। अधिकारियों को अपने पास मौजूद वैक्सीन की संख्या के बारे में भी जानकारी नहीं है। कई लोग इस बात को लेकर परेशान थे कि अगली बार स्लाट पता नहीं कब मिल पाएगा। उन्हें सही जानकारी देने वाला कोई जिम्मेदार नहीं था।

18 से 44 वर्ष के लोगों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद स्लॉट बुकिंग के लिए परेशान होना पड़ा रहा है। वाराणसी के अर्दली बाजार की रहने वाली देविका गुप्ता को दो बार स्लाट मिला लेकिन मैसेज नहीं आया। पांडेयपुर की दीपा ने 28 अप्रैल को ही रजिस्ट्रेशन करा लिया है लेकिन स्लाट ही नहीं मिल रहा है। स्लाट नहीं मिलने की परेशानी आम हो गई है। स्लाट खुलने का समय भी निर्धारित नहीं है। कई बार इसके खुलने के कुछ मिनट के अंदर ही सारा स्लाट फुल हो जा रहा है।