Headlines
Loading...
नई दिल्ली। ड्रग्स खरीदने के लिए कैब में लोगों को बैठा करते थे लूट पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार। नई दिल्ली। ड्रग्स खरीदने के लिए कैब में लोगों को बैठा करते थे लूट पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार।

नई दिल्ली। ड्रग्स खरीदने के लिए कैब में लोगों को बैठा करते थे लूट पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार। नई दिल्ली। ड्रग्स खरीदने के लिए कैब में लोगों को बैठा करते थे लूट पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार।


नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने आनंद विहार के पास हुई एक लूट के मामले का खुलासा किया है। दिल्ली पुलिस ने लूट को अंजाम देने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस ने जिन्हें गिरफ्तार किया है उनके नाम शोएब अहमद, कन्हैया गुप्ता और सूरज है। पटपड़गंज थाने के एसएचओ अरुण कुमार चौधरी के अनुसार जांच के दौरान लूटेरे शोएब ने बताया कि वो ड्रग्स खरीदने के लिए यात्रियों से लूट को अंजाम देते थे। 

बता दे कि बीते 24 जून को सुबह 6 बजे यूपी के शाहजहांपुर निवासी दिनेश कुमार अपने भाई के घर गुरुग्राम जाने के लिए एक टैक्सी में सवार हुए, इस टैक्सी में पहले से ही दो लोग और सवार थे। आनंद विहार से थोड़ा आगे चलने पर ही टैक्सी ड्राइवर और पहले से सवार दो लोगों ने उन्हें एक पेंचकस से डराया और पिटाई शुरू कर दी। इसके बाद इन बदमाशों ने दिनेश कुमार से उनका मोबाइल, 4000 रुपये और अन्य सामान छीनकर उन्हें टैक्सी से बाहर फेंक कर फरार हो गए।

दिनेश कुमार ने इस मामले की शिकायत 25 जून को दिल्ली के पड़पड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया के पुलिस थाने में की। एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस ने बताए गए कार नंबर के आधार पर जांच शुरू की और रास्ते में लगे सीसीटीवी कैमरों के जरिए वारदात की सच्चाई का पता लगाया। इसके बाद पुलिस ने कार के रजिस्ट्रेशन नंबर के जरिए उसके मालिक के घर का पता किया। जहां वो नहीं मिला। कार मालिक के नहीं मिलने पर पुलिस ने अपनी स्थानीय खुफिया की मदद से कार मालिक के घर का पता लगाया। जहां पुलिस को पता चला कि रजिस्टर्ड मालिक ने कार विनोद नगर निवासी मोहम्मद नईम को बेच दी है। 

इसके बाद पुलिस ने विनोद नगर में नईम के घर पर रेड मारकर घटना को अंजाम देने वाले उसके बेटे शोहेब को गिरफ्तार किया। शोएब ने पुलिस जांच के दौरान लूट की बात कबूली। उसके द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर पुलिस ने लूट में उसके साथी कन्हैया और सूरज को भी गिरप्तार किया। जांच के दौरान शोएब ने दिल्ली पुलिस को एक और आरोपी को नाम बताया है जिसकी दिल्ली पुलिस को तलाश है।