Bihar
बिहार : विधानसभा के मानसून सत्र में काला मास्क और हेलमेट पहनकर पहुंचे राजद विधायक
पटना. बिहार विधानमंडल के मानसून सत्र की शुरुआत आज सोमवार से हुई. इस दौरान राजद विधायक का विरोध प्रदर्शन कुछ अलग रहा. राजद विधायक सतीश कुमार हेलमेट पहन कर विधानसभा पहुंचे और मुकेश रौशन मेडिकल किट लेकर आए. इसके साथ ही विपक्ष के विधायक काला मास्क लगाकर भी विधानसभा आए. बिहार विधानमंडल के मानसून सत्र में विपक्ष के नेताआों ने महंगाई और पिछले सत्र के दौरान विधायकों से हुई मारपीट के मुद्दे को उठाया. बिहार विधानसभा का मानसून सत्र आज सोमवार यानी 26 जुलाई से 30 जुलाई तक चलने वाला
विपक्ष के नेता हेलमेट पहनकर इसलिए आए हैं कि पिछले सत्र के दौरान 23 मार्च को विधानसभा के अंदर मारपीट हुई थी. इसलिए इस बार वह हेलमेट पहनकर आए हैं, हेलमेट पहनने को लेकर विधायकों ने कहा कि उन्हें सदन में आने से डर लगता है इसलिए हेलमेट पहन रखा है. पिछले सत्र के दौरान 23 मार्च को विधानसभा में विधायकों से हुई मारपीट में नीतीश सरकार ने दो पुलिसवालों को निलंबत कर दिया है.
बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने मानसून सत्र की शुरुआत करते हुए कहा- सावन की आज पहली सोमवारी है आज का दिन पावन होता है. इसलिए हम सभी बिहार विधानसभा में संयम की ऐसी मिसाल पेश करें कि हमें महादेव आशीर्वाद दें. बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र शुरू होते ही विधानसभा के पटल पर 13 विधेयक रखे गए. हालांकि पहले दिन विधान परिषद की कार्यवाही शोक प्रस्ताव के कारण कल तक स्थगित कर दी गई है.
बिहार विधानसभा सत्र के पहले दिन दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दी गई. वहीं बिहार विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा था कि बिना कोविड का टीका लिए सदस्यों को मॉनसून सत्र में भाग लेने की अनुमति नहीं मिलेगी. हालांकि उन्होंने कहा कि जो लोग बीमारी के कारण टीका नहीं लगवा पाएं हैं उन्हें छूट मिल सकती है.