Headlines
Loading...
छत्तीसगढ़: रायपुर में देर रात कैफे में चल रही थी नशे की पार्टी, युवतियां और युवक नशे में चूर होकर कर रहे थे डांस।

छत्तीसगढ़: रायपुर में देर रात कैफे में चल रही थी नशे की पार्टी, युवतियां और युवक नशे में चूर होकर कर रहे थे डांस।


छत्तीसगढ़। रायपुर तेलीबांधा इलाके मे देर रात पेंडुलम कैफे में जमकर पार्टी हो रही थी। कैफे में भारी भीड़ जुटी थी और नशे का सामान खुलेआम परोसा जा रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस को देख युवक-युवतियां कैफे से जाने लगे। कैफे के स्टेयर्स को बंद कर केवल लिफ्ट की सुविधा दी गई थी। जिससे भारी भीड़ इकट्ठी हो गई।

पुलिस को सूचना मिली कि तेलीबांधा इलाके में स्थित पेंडुलम कैफे में नशे की पार्टी चल रही है। शहर के सैकड़ों युवक-युवतियां वहां जुटे हैं। सिविल लाइन थाना सीएसपी नशा सिद्दीकी और तेलीबांधा सब इंस्पेक्टर दिव्या शर्मा के नेतृत्व में देर रात छापा मारा गया।

 
मौके से नशे का सामान जब्त हुआ है। पुलिस पहुंची तो पार्टी जोरों पर थी। कैफे में युवक-युवतियों को खुलेआम नशे का सामान परोसा जा रहा था। मौके से शराब-बीयर की बातलें और हुक्का मिला है। पुलिस ने कैफे बंद करा दिया और उसके मालिक के खिलाफ कार्रवाई की गई।