Headlines
Loading...
जौनपुर : जगद्गुरु रामभद्राचार्य के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना

जौनपुर : जगद्गुरु रामभद्राचार्य के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना

जौनपुर । जिले के सुजानगंज में तुलसीपीठाधीश्वर जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य के अस्वस्थ होने की जानकारी होते ही उनके गांव शचिपुरम के लोगों की चिता बढ़ गई है। गांव के लोगों ने जगद्गुरु के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना ईश्वर से की है। जगद्गुरु को नियमित जांच के लिए सीनर्जी इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस देहरादून में भर्ती कराया गया है।

पिछले कुछ दिनों से उन्हें सांस लेने में कुछ समस्या थी। वहां पर जांच में पता चला कि उनके फेफड़े में थोड़ा संक्रमण हो गया है। वरिष्ठ चिकित्सकों के निर्देशन में चिकित्सा आरंभ हो चुकी है। जगद्गुरु भी अपने आपको पहले से स्वस्थ महसूस कर रहे हैं। यह जानकारी जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य के उत्तराधिकारी आचार्य रामचंद्र दास महाराज ने दी। बताया कि आप सब प्रभु राघव से प्रार्थना करते रहें। बस शीघ्र स्वस्थ होकर जगद्गुरु चित्रकूट पधारें। इस दौरान जगद्गुरु के गांव शचिपुरम के लोगों ने ईश्वर से प्रार्थना की कि जगद्गुरु शीघ्र स्वस्थ हों।