UP news
लखनऊ: यूपी में सीएम योगी ने किया आईएएस अधिकारियों का कार्य फेरबदल
लखनऊ। यूपी में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल देखने को मिला है। 8 आईएएस ऑफिसर का ट्रांसफर कर दिया गया है। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सरकार पूरी तरह से संजीदा है। सरकार योजनाओं को सही समय पर पूरा कराने की कवायद में जुटी हुई है। यही वजह है कि कई जिलों के पुराने डीएम को हटाकर वहां नए डीएम को नियुक्त किया गया है।
सीएम योगी ने रविवार देर रात को बड़ा प्रशासनिक फेर बदल कर दिया। गोरखपुर, अलीगढ़, मुजफ्फर नगर के पुराने डीएम को हटाकर नए डीएम की तैनाती कर दी गई है। सहारनपुर के कमिश्नर राजमौली को अब खाद्य आयुक्त कि जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके साथ ही कानपुर, लखनऊ, अलीगढ़, मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के वीसी को हटाकर नए ऑफिसर तैनात किए गए हैं।
अभिषेक प्रकाश से एलडीए वीसी का चार्ज वापस ले लिया गया है। वहीं अक्षय त्रिपाठी नगर आयुक्त कानपुर को एलडीए वीसी बना दिया गया है। विजय किरण आनंद को गोरखपुर का डीएम बनाया गया है। अरविंद सिंह, सीडीओ लखीमपुर को कानपुर विकास प्राधिकरण का वीसी बनाया गया है। आईएएस मधुसूदन नागराज हुगली, सीडीओ वाराणसी को मुरादाबाद विकास प्राधिकरण का वीसी बनाया गया है। आईएएस गौरंग राठी नगर आयुक्त वाराणसी को अलीगढ़ विकास प्राधिकरण का वीसी बनाया गया है। मुजफ्फरनगर की डीएम आईएएस सेल्वा कुमारी जे॰ को अब अलीगढ़ के डीएम की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
अलीगढ़ के डीएम आईएएस चंद्र भूषण सिंह को मुज़फ़्फ़रनगर का डीएम बनाया गया है। देवरिया के सीडीओ आईएएस शिवशरंप्पा जीएन को कानपुर का नगर आयुक्त बनाया गया है। गोरखपुर से वीसी आईएएस आशीष कुमार को अब सहारनपुर के वीसी का चार्ज सौंप दिया गया है। सहारनपुर के वीसी आईएएस प्रेम रंजन सिंह को गोरखपुर का वीसी बनाया गया है। वहीं सहारनपुर के मंडलायुक्त आईएएस अदुसुमिल्ली वी॰ राजामौली को पद से हटा दिया गया है। इसेक बाद उन्हें खाद्य रसद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मनीष चौहान को आयुक्त खाद्य रसद से सचिव औद्योगिक विकास नियुक्त किया गया है। वहीं अरविंद कुमार चौहान को प्रयागराज विकास प्राधिकरण का वीसी बनाया गया है।