Headlines
Loading...
यूपी: बरेली में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानी चुनाव जीत कर हेलीकॉप्टर से ससुराल पहुंची दुल्हन।

यूपी: बरेली में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानी चुनाव जीत कर हेलीकॉप्टर से ससुराल पहुंची दुल्हन।


बरेली। जिले में एक नवनिर्वाचित नवविवाहिता ने हेलिकॉप्टर से पहुंचकर ग्रामीणों को आश्चर्य में डाल दिया। दरअसल बदायूं जिले के उझानी कस्बा स्थित मोहल्ला बहादुरगंज निवासी बीजेपी के नेता वेदराम लोधी ने अपनी बेटी सुनीता वर्मा का विवाह बरेली जिले के आलमपुर कोट गांव के रहने वाले श्रीपाल लोधी के बेटे ओमेंद्र सिंह से तय किया था। उधर, श्रीपाल परिवार भी एक राजनीतिक परिवार से है। इसी के तहत उन्होंने अपनी नवविवाहिता बहू की विदाई कराकर हेलिकॉप्टर से अपने गांव लाए। 

चूंकि पंचायत चुनाव घोषित हो चुके थे। महिला सीट होने के कारण नवविवाहिता को प्रधानी चुनाव लड़ाने के लिए ओमेंद्र ने पहले अपनी शादी कोर्ट में की ताकि चुनाव लड़ सके। गांव के मतदाताओं ने भी ओमेंद्र की नवविवाहिता पत्नी को भारी मतो से विजयी बनाकर प्रधान पद सौंप दिया। 

श्रीपाल ने सोमवार को बताया कि रिश्ता तय होते ही उन्होंने होने वाली बहू को प्रधान का चुनाव लड़ाने का मन बनाया। लिहाजा गांव की वोटर लिस्ट में बहू का नाम दर्ज कराना था। इसलिए परिवार वालों ने कोर्ट में शादी करने का फैसला किया। इसके बाद बहू का नाम वोटर लिस्ट में दर्ज कराकर ग्राम प्रधान का नामांकन कराया गया। इस दौरान नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद बहू सुनीता अपने गांव वापस लौट गई। ऐसे में सुनीता की गैरमौजूदगी में पति ओमेंद्र सिंह ने वोटरों के बीच जाकर पत्नि के लिए वोट मांगे। साथ ही गांव वालों ने अपनी होने वाली बहू को मूंह दिखाई में ग्राम प्रधान की सीट जीत के तौर पर भेंट की।