UP news
यूपी: सीएम योगी ने जिला प्रशासन को महापुरुषों के स्मारकों को संवारने का दिया निर्देश।
लखनऊ। योगी सरकार ने सभी स्मारकों की साफ- सफाई, बेहतर देखभाल और सुरक्षा के निर्देश दिए हैं। महापुरुषों के नाम पर बने इन स्मारकों में अंबेडकर स्मारक, कांशीराम स्मारक, महात्मा गांधी, महाराजा सुहेलदेव, उदा देवी, अवंती बाई समेत कई महापुरुष और शहीद शामिल हैं। अक्सर इनकी बेकदरी की तस्वीरें सामने आती रहती हैं। इसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंभीरता से लिया है। हाल ही में योगी सरकार ने लखनऊ में भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर स्मारक बनाने का शिलान्यास राष्ट्रपति के हाथों कराया था।
प्रदेश में स्मारक न सिर्फ आस्था, श्रद्धा, सम्मान बल्कि राजनीति का भी केंद्र बनते रहे हैं। यूपी में सत्ताधरी पार्टी हो या विपक्ष सबने इसका फायदा उठाया है। कई बार सरकार आने पर स्मारक बनाने के दावे और वादे किए जाते हैं। तो कई बार इनपर बुलडोजर चलवाकर विरोध के राजनितिक बयान भी आप तक पहुंचे होगें। बसपा सुप्रीमो मायावती का स्मारक और मूर्ति प्रेम भी किसी से छुपा नहीं है। पूर्व सीएम अखिलेश यादव की सरकार में एक बार उनकी एक मूर्ति तोड़ दी गई थी।
ऐसे में लखनऊ की सड़कों पर बसपाइयों ने जो हंगामा किया। वैसा कभी किसी और मुद्दे के लिए नहीं किया।
कई बार मायावती ने अपने शासन काल में बनाए गए स्मारकों की अनदेखी की शिकायत भी की और अपनी रैलियों में जिक्र भी किया। चुनावी मौसम को भांपते हुए अब योगी सरकार ने पहले तो लखनऊ में एक और अंबेडकर स्मारक का शिलान्यास कराया। अब यूपी के सीएम ने प्रदेश में बने सभी स्मारकों की देखभाल और साफ सफाई के निर्देश दिए हैं। इस दौरान आज लखनऊ के कांशीराम पार्क में लखनऊ जिला प्रशासन का पूरा अमला जुटा। इस दौरान अधिकारियों ने स्मारकों की बेहतर देखभाल, साफ सफाई और सुरक्षा का भी जायजा लिया।
स्मारकों की देखभाल में जुटा जिला प्रशासन का अमला
यूपी में अंबेडकर स्मारक, कांशीराम स्मारक, महात्मा गांधी, महाराजा सुहेलदेव, उदा देवी, अवंती बाई, चंद्रशेखर आज़ाद, दीनदयाल उपाध्याय, महाराणा प्रताप और राम प्रसाद बिस्मिल के स्मारक हैं। इन सभी स्मारकों की साफ सफाई और सुरक्षा के निर्देश योगी सरकार ने दिए हैं, जिस पर स्थानीय जिला प्रशासन ने अमल में लाना शुरू कर दिया है।