UP news
यूपी : जेल में बंद महिला से फर्जीवाड़ा, दूसरी महिला को खड़ा कर मकान का कराया बैनामा
लखनऊ: जानकीपुरम इलाके की रहने वाली एक महिला से फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है. जालसाजों ने एक केस में जेल में बंद महिला की जगह दूसरी महिला को खड़ा कर मकान और दुकान का बैनामा करा लिया. इतना ही नहीं आरोपियों ने महिला के मकान पर बैंक से 98 लाख रुपए का लोन ले लिया और फिर इसे 1 करोड़ 29 लाख में बेच दिया. इस मामले में वजीरगंज पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.
दरअसल जानकीपुरम के सेक्टर-H में रहने वाली मंजूलता के घर में ही एक दुकान है, जिसे किराए पर उठाकर वो अपना खर्च चलाती है. साल 2017 में दुकान को किराए पर उठाने के लिए ब्रोकर विवेक मिश्रा ने उससे संपर्क साधा था. इसी बीच मंजूलता को एक आपराधिक मामले में जेल हो गई
मौका पाकर एक दिन ब्रोकर विवेक मिश्रा ने मंजूलता के बेटे आकाश दीप को दुकान के लिए धमकाया और उसपर दबाव डाला. ब्रोकर ने उसे उपनिबंधक के दफ्तर में चलकर एग्रीमेंट करने की बात कही. दफ्तर में ब्रोकर विवेक मिश्रा ने मंजूलता की जगह एक दूसरी महिला नाजिया को खड़ा कर दिया. आरोपियों ने फर्जी दस्तावेजों के सहारे मो. मुसाफिर अंसारी के नाम पर बैनामा करा लिया.
जब मंजूलता जेल से बाहर आई तो उसे सारी बातें पता चली. उसने इस मामले में पुलिस कमिश्नर से शिकायत की. जांच के दौरान आरोप सही पाए जाने पर वजीरगंज पुलिस ने ब्रोकर विवेक और पीड़ित महिला की जगह कचहरी आई दूसरी महिला नाजिया समेत 4 के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.