Headlines
Loading...
यूपी: आजमगढ़ रौनापार थाना क्षेत्र के पलिया गांव में पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए धरना स्थल पर जिद पर अड़ी महिला।

यूपी: आजमगढ़ रौनापार थाना क्षेत्र के पलिया गांव में पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए धरना स्थल पर जिद पर अड़ी महिला।


आजमगढ़। रौनापार थाना क्षेत्र के पलिया गांव में तीन तारीख से धरने पर बैठी महिलाओं के समर्थन में मंगलवार की सुबह साढे 11 बजे भीम आर्मी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरने का समर्थन करते हुए जमकर नारेबाजी की। पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए धरना स्थल पर लगातार जमे रहने की बात पर अड़े रहे। दोपहर दो बजे धरना स्थल पर पहुंचे एडीएम प्रशासन नरेंद्र प्रताप सिंह एसपी ग्रामीण सिद्धार्थ ने महिलाओं की बातें सुनी। 

एडीएम ने कहा कि प्रशासन आपके साथ खड़ा है। गांव में जो घटना हुई है निंदनीय है। उन्होंने कहा कि जांच होने तक अभियुक्तों पर कार्रवाई नहीं होगी।पलिया कांड के तूल पकड़ता देख प्रशासन भी अब बचाव की मुद्रा में आ गया है। मंगलवार की दोपहर में धरने पर पहुंची महिलाओं से मिलने पहुंचे प्रशासन ने उनकी मांग पर एसओ रौनापार तारकेश्वर राय को लाइन हाजिर कर दिया। वहीं इस घटना की निष्पक्ष जांच के लिए जिलाधिकारी ने मजिस्ट्रेटी जांच के निर्देश जारी कर दिए। 

वहीं प्रशासनिक आश्वासन के बाद धरना समाप्त करने वाली महिलाओं ने उनके जाते ही दोबारा धरने पर बैठ गईं। महिलाएं कथित रूप से तोड़फोड के लिए दोषी पुलिस कर्मियों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग करने पर अड़ी हुई हैं। उधर पलिया गांव में कांग्रेस, भीम आर्मी व सपा के कार्यकर्ता जमे हुए हैं।