Headlines
Loading...
यूपी : सीएम योगी को देखते ही दौड़ा पालतू कुत्ता गुल्लू, मुख्यमंत्री ने पुचकार कर खिलाया बिस्कुट

यूपी : सीएम योगी को देखते ही दौड़ा पालतू कुत्ता गुल्लू, मुख्यमंत्री ने पुचकार कर खिलाया बिस्कुट

लखनऊ. उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरु पूर्णिमा के मौके पर गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर पहुंचे हुए है. सीएम योगी जब गोरखनाथ मंदिर पहुंचे तो उनका पालतू कुत्ता गुल्लू उनकी आहट पाते ही उनके पास दौड़ता हुआ चला आया. साथ ही वह मुख्यमंत्री योगी के पास आने के पास गुल्लू अठखेलियां खेलने लगा. सीएम योगी ने भी जब उसको देखा तो गुल्लू को पुचकारने और दुलार किए बगैर नहीं रह पाए. पुचकारने और दुलार करने के साथ ही सीएम योगी ने पालतू कुत्ते गुल्लू को बिस्किट भी खिलाया. इसी दौरान किसी ने ये फोटो क्लिक कर ली. जो कुछ ही देर में सोशल मीडिया में वायरल हो गया. 

जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री योगी का यह कुत्ता ब्लैक लैब्राडोर नस्ल का है. जिसे सीएम योगी को दिल्ली के किसी मंदिर में एक श्रद्धालु ने तोहफे के रूप में दिया था. जिसे वह गोरखनाथ मंदिर लेकर चले आए. वहीं अब जब भी सीएम योगी गोरखनाथ मंदिर आते है तो उनका यह पालतू कुत्ता गुल्लू दौड़कर उनके पास चला आता है. साथ ही सीएम योगी के साथ खेलने लगता है. 

बता दें कि इससे पहले मुख्यमंत्री योगी के पास एक पालतू कुत्ता राम बाबू था. जिसकी असमय मृत्यु हो गई थी. राम बाबू कुत्ते के मरने के बाद सीएम योगी काफी दुखी हो गए थे. जिसके बाद उनके यह पालतू कुत्ता गुल्लू तोहफे में मिला है. सीएम योगी गुल्लू से मिलने के बाद रविवार को गोरखपुर में गुरु गोरखनाथ और अखंड ज्योति की पूजा और दर्शन किया. पूजा करने के बाद सीएम योगी ब्रह्मलीन महंत अवैधनाथ की समाधि पर जाकर उनका आशीर्वाद भी लिया.