UP news
यूपी: वाराणसी में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई।
वाराणसी। ट्रैफिक पुलिस ने मंगलवार को टीम बनाकर अर्दली बाजार, भोजूबीर, गिलट बाजार व नदेसर क्षेत्र में यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए पैदल मार्च किया। इस दौरान नो पार्किंग तथा सफेद पट्टी के ऊपर तक सड़क की ओर खड़ी चार पहिया गाडिय़ों में व्हील क्लैंप लगाया गया तथा काली फिल्म उतारी गई। दो पहिया वाहनों वाहनों पर बिना हेलमेट व तीन सवारी चलने वालों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया।
अपर पुलिस उपायुक्त यातायात विकास कुमार के मुताबिक अभियान में 28 वाहनों का नो पार्किंग का चालान किया गया तथा सात वाहनों से मौके पर ही साढ़े तीन हजार रुपये शमन शुल्क वसूल किए गए। इस दौरान 11 वाहनों की काली फिल्म हटवाने के साथ चालान की कार्रवाई की गई। साथ ही यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 260 वाहनों चालकों के खिलाफ एमवी एक्ट की विभिन्न धाराओं में चालान की कार्रवाई हुई।
बता दें कि जिले को जाम मुक्त बनाने की दिशा में कमिश्नरेट की यातायात व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने का खाका खींचा जा चुका है। सावन के मद्देनजर अभी से उसका क्रियान्वयन भी शुरू कर दिया गया है। लोगों के शहर में निकलने और गैरजनपदों से यहां आने के पैटर्न की स्टडी तरीके का अध्ययन के बाद सप्ताह के सभी दिन के लिए अलग-अलग व्यवस्था बनाई गई है।
दरअसल, सोमवार व मंगलवार को धर्मस्थल और अस्पताल के आस-पास अधिक जाम लगता है। रविवार को पार्कों के आसपास और अन्य दिन बाजार जाम की चपेट में रहते हैं। जाम मुक्त काशी के लिए दिवस पर विशेष पर जाम में उलझे रहने वाले चौराहों, तिराहों व अन्य स्थलों पर अतिरिक्त यातायात कर्मी लगाए जाएंगे। अपर पुलिस उपायुक्त ट्रैफिक विकास कुमार ने बताया कि लोगों के निकलने के पैटर्न का गहन अध्ययन करने के बाद कमिश्नरेट में यातायात प्रबंधन का खाका नए सिरे से खींचा गया है।
अब सप्ताह के दिन के हिसाब से यातायात व्यवस्था भी बदलती रहेगी। इसके लिए 45 वर्ष से कम उम्र के होमगार्ड तैयार किए जा रहे हैं। जल्द ही ये सड़क पर दिखाई देने लगेंगे। यातायात नियंत्रण के लिए चपलता की जरूरत होती है। इसके लिए युवा ही उपयुक्त हैं। चौराहों व संकरी सड़कों पर लोग जाम से जूझते रहते हैं। ऐसे में युवा होमगार्ड स्थिति को जल्द नियंत्रित कर सकते हैं।