Headlines
Loading...
चंदौली : स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर पीडीडीयू जंक्शन पर सुरक्षा व्यवस्था की गई जांच

चंदौली : स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर पीडीडीयू जंक्शन पर सुरक्षा व्यवस्था की गई जांच

चंदौली । स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा के मद्देनजर बुधवार को जंक्शन की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। आरपीएफ ने जंक्शन पर जांच अभियान चलाया। कामर्शियल विभाग ने पार्सल पैकेट की जांच की। इस दौरान पूरे स्टेशन परिसर व दर्जनों ट्रेनों में सघनता से जांच हुई। चेकिंग के दौरान पुलिस टीम को कोई आपत्तिजनक वस्तु या व्यक्ति नहीं मिले। वहीं यात्रियों से भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु दिखने पर सूचना देने का आह्वान किया गया।

आरपीएफ कर्मियों की टीम सुबह ही जंक्शन पर पहुंच गई। प्लेटफार्म एक से आठ नंबर तक एक छोर से दूसरे छोर तक जांच की। बीच-बीच में भीड़ भाड़ देख कर्मचारियों ने लोगों से पूछताछ की। फुट ओवरब्रिज, वेटिंग हाल, मुसाफिर खाना, खान-पान स्टाल, आरक्षण कार्यालय, टिकट घर, टैक्सी स्टैंड, सर्कुलेटिंग एरिया को चेक किया। पुलिस कर्मियों ने मेटल डिटेक्टर से कई यात्रियों के सामानों को चेक किया। रेल में प्रतिबंधित वस्तुओं, आक्रामक, ज्वलनशील पदार्थ एवं खतरनाक सामानों को रेलवे पार्सल एवं रेलवे लीज एसएलआर/एलआर से परिवहन की संभावना को लेकर जंक्शन स्थित पार्सल गोदाम को देखा। ट्रेनों के ब्रेकवान, एसएलआर एवं एलआर में चेकिंग की। आरपीएफ पोस्ट प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर यह अभियान चलाया गया। संदिग्ध व्यक्ति व वस्तुओं पर नजर रखी जा रही है। स्वतंत्रता दिवस तक लगातार चेकिंग अभियान चलता रहेगा। उपनिरीक्षक रामविलास राम, उपनिरीक्षक बाल गंगाधर, कामर्शियल विभाग के पार्सल सुपरवाइजर अशोक कुमार एवं अरविंद कुमार सिंह शामिल रहे।