Headlines
Loading...
यूपी : जितेंद्र सिंह बबलू के भाजपा में शामिल होने पर रीता बहुगुणा जोशी ने जताई नाराजगी , कहा- इसने मेरा घर जलाया था

यूपी : जितेंद्र सिंह बबलू के भाजपा में शामिल होने पर रीता बहुगुणा जोशी ने जताई नाराजगी , कहा- इसने मेरा घर जलाया था

लखनऊ. बहुजन समाज पार्टी के नेता जितेंद्र सिंह बबलू के बीजेपी जॉइन करने की बात ने अब तूल पकड़ ली है. बीजेपी की वरिष्ठ नेताओं में से एक रीता बहुगुणा जोशी ने इस मामले में खुलकर आवाज उठाई है. उन्होंने कहा कि जितेंद्र सिंह बबलू के पार्टी में आने की बात पर मुझे काफी दुख हुआ है. उन्होंने कहा कि शायद पार्टी अध्यक्ष को बबलू की करतूतों के बारे में पता नहीं होगा. मैं जल्द से जल्द उनसे मिलकर जानकारी दूंगी. इसके साथ ही समाजवादी पार्टी ने भी जितेंद्र सिंह के बीजेपी जॉइन करने पर कई सवाल उठा दिए हैं.


रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि जितेंद्र के पार्टी जॉइन करने पर सबसे बड़ा दुख ये है कि ये वही बबलू है जिसने मेरे घर को 2009 में आग लगा दी थी. जोशी ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष को इस संबंध में जानकारी नहीं होगी इसलिए उन्होंने ऐसा किया. रीता ने कहा कि मैं उम्मीद करती हूं कि जानकारी होने के बाद वे जल्द से जल्द बबलू को पार्टी से बाहर करेंगे.

वहीं समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता और एमएलसी सुनील सिंह साजन ने कहा कि बीजेपी उत्तर प्रदेश में एक नई गैंग तैयार कर रही है. उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि ये एक ऐसी गैंग होगी जिसमें महिला को छेड़ने, किसी से मारपीट करने या महिला नेता के घर को आग लगाने के मुकदमे वाले लोग होंगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी ऐसा दोहरा चरित्र कहां से लाती है. ‌जितेन्द्र सिंह बबलू पर गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं और बीजेपी उनका वेलकम कर रही है. उन्होंने सीएम योगी पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि योगी जी आप तो जीरो टॉलरेंस की बात करते हैं और इस तरह के लोगों का स्वागत कर आप जनता में बेनकाब हो चुके हैं. उत्तर प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने बीएसपी के नेता जितेंद्र सिंह बबलू को बीजेपी में शामिल किया. इसके साथ ही आजमगढ़ से पंकज सोनकर, लखनऊ से श्यामशंकर तिवारी और गाजियाबाद से मनोज वर्मा भी बीजेपी में शामिल हुए हैं.