Headlines
Loading...
यूपी : सपा एमएलसी कमलेश पाठक की पत्नी समेत दो पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

यूपी : सपा एमएलसी कमलेश पाठक की पत्नी समेत दो पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

औरैया: दोहरे हत्याकांड के आरोप में जेल में बंद सपा एमएलसी कमलेश पाठक व उनके परिवार की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. जेल में बंद सपा एमएलसी कमलेश पाठक की पत्नी समेत दो लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. इसके साथ ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. सपा एमएलसी कमलेश पाठक विगत वर्ष 2020 में जनपद में हुए जमीनी विवाद के चलते दोहरे हत्याकांड के आरोप में जेल में बंद हैं.

बता दें, मोहल्ला खिड़की साहब राय निवासी राजेश कुमार पुत्र लल्लू ने 19 अगस्त 2021 को एसपी को एक शिकायती पत्र दिया था. जिसमें मौजा ज्ञानपुर इमामअली परगना बाद स्थित प्लॉट पर किए गए अवैध कब्जे को हटवाने की गुहार लगाई थी. मामले में पूर्व में अपर जिलाधिकारी को शिकायती पत्र भी दिया था. जिसमें 16 सितंबर 2020 को अपर जिलाधिकारी की ओर से सत्तार अहमद पुत्र जमील अहमद व सपा एमएलसी कमलेश पाठक की पत्नी मधु पाठक को संयुक्त रूप से धोखाधड़ी करने तथा इनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने का आदेश पारित किया गया था, लेकिन करीब 10 माह बीतने के बाद भी आरोपियों के खिलाफ कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई थी.

मामले में पीड़ित की ओर से बीती 21 अगस्त को औरैया एसपी अपर्णा गौतम को पूर्व में पारित आदेश के साथ एक शिकायती पत्र देकर रिपोर्ट कराने की गुहार लगाई थी. जिसमें कोतवाली पुलिस ने सपा एमएलसी कमलेश पाठक की पत्नी समेत दो लोगों के विरुद्ध धारा 420 व धारा 477 में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

सीओ सिटी सुरेंद्रनाथ यादव ने बताया कि उच्चाधिकारियों के आदेश पर सपा एमएलसी कमलेश पाठक की पत्नी मधु पाठक समेत दो लोगों पर धोखाधड़ी समेत अन्य धारा में रिपोर्ट दर्ज की गई है. मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद रिपोर्ट के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.