Headlines
Loading...
वाराणसी : एसपीएफसी में मुफ्त 10 सुविधाएं, अत्याधुनिक सार्वजनिक सुविधा केंद्र से होगा लाभ

वाराणसी : एसपीएफसी में मुफ्त 10 सुविधाएं, अत्याधुनिक सार्वजनिक सुविधा केंद्र से होगा लाभ

वाराणसी । स्मार्ट सिटी में शौचालय की जरूरत हो और आप परेशान होकर भटक रहे हैं तो इस स्थिति में आपका और हमारा सहयोगी बनेगा एसपीएफसी (अत्याधुनिक सार्वजनिक सुविधा केंद्र)। ऐसे केंद्र नगर के नौ जगहों पर बनाए जाएंगे। इसमें एक कचहरी आंबेडकर चौक पर तैयार है। तीन कैंट स्टेशन, लंका बीएचयू, बाबा कीनाराम मंदिर के पास बनने की प्रक्रिया में हैं। वहीं पांच अन्य केंद्रों के लिए जगह चयनित करने की कवायद चल रही है।


-आंबेडकर चौक का एसपीएफसी 690 वर्गफीट में। अन्य केंद्रों की जमीन के लिए नगर आयुक्त से मिलेंगे निर्माणकर्ता अपना वल्र्ड वेज कारपोरेशन लखनऊ के एमडी।

- आकर्षक केंद्र के लिए आर्किटेक्ट दे रहे हैं बढिय़ा डिजाइन। केंद्रों की दीवारों पर घाट, बनारसी साड़ी, लकड़ी का खिलौना और किले की उभरेंगी कृतियां।

- केंद्र बनाने की प्रक्रिया के क्रम में आवेदन स्मार्ट सिटी को भेजते हैं। जो नगर निगम को भेजता है। उसकी अंतिम मुहर लगने पर कंपनी निर्माण शुरू करती है।

- वाईफाई सुविधा। इस पर कोड लिखा मिलेगा। रेंज 100 मीटर होगा। प्रत्येक नंबर पर 500 एमबी डाटा मिलेगा। केंद्र पर एक गार्ड। वेतन व बिजली बिल कंपनी देगी।

- वाईफाई सुविधा छह जगहों गोदौलिया, कैंट बस स्टैंड, आंबेडकर चौक, कचहरी, सारनाथ म्यूजियम और रुद्राक्ष में।

- अचानक जरूरत पडऩे पर बेटाडिन, क्रोसिन, पट्टी, रुई, कांबिफ्लेम जैसी जरूरी दवाएं हैं। दुकान 10 दिन में चालू होगी। जलपान मिलेगा जिससे आय होगी। दुकान के अतिरिक्त सब सुविधाएं निश्शुल्क होंगी।


1- आरओ पानी

2- सुविधा स्टोर

3- महिला-पुरुष शौचालय

4- दिव्यांगों के लिए रैंप

5- वाईफाई की सुविधा

6- सीसीटीवी निगरानी

7- प्राथमिक चिकित्सा किट

8- डस्टबिन

9 - मोबाइल चार्जिंग स्टेशन

10- दिव्यांगों के लिए शौचालय