UP news
कानपुर : चुनावी बिगुल फूंकेंगे सीएम योगी, देंगे 500 करोड़ से ज्यादा की सौगात
कानपुर. पुलिस कमिश्नरी को लागू हुए अब 6 महीने का समय हो चुका है और इस 6 महीने में कानपुर (Kanpur) को हाइटेक सिटी बनाने के हर प्रयास किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में जहां एक और 2022 का चुनाव (UP Assembly Election 2022) सिर पर है तो वहीं कानपुर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) 30 सितंबर को चुनावी बिगुल फूंकेंगे. शहर के डीएवी ग्राउंड से जनसभा को संबोधित करेंगे तो वहीं 16 हजार से ज्यादा लाभार्थियों को लाभान्वित करेंगे. इसके लिए एक विशाल मंच का निर्माण किया गया है, जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 500 करोड़ से ज्यादा की योजना का शुभारंभ करेंगे. इसे चुनाव की दृष्टि से भी बहुत अहम माना जा रहा है. कानपुर में गुरुवार को फूलबाग डीएवी मैदान में 2022 के चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शंखनाद करेंगे. यूपी में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के बाद सीएम की जनसभा चुनाव तैयारी की ओर संकेत कर रही है. 2022 के चुनाव में विधानसभा आर्यनगर कैंट और सीसामऊ विधानसभा सीटों का चुना है, क्योंकि पिछली बार इन 3 सीटों से बीजेपी की हार हुई थी. इसलिए मुख्यमंत्री ने तीनों विधानसभाओं के नजदीकी का एरिया चुना है.