UP news
लखनऊ : 70 करोड़ की लागत से पंद्रह नवंबर तक भरे जाएंगे सड़कों के गड्ढे, हर वार्ड में बीस लाख की रकम से होगा काम
लखनऊ । पंद्रह नवंबर तक शहर की सड़कों को गड्ढा मुक्त किया जाएगा। इसके लिए सत्तर करोड़ खर्च होंगे। पंद्रह वित्त आयोग की राशि से गड्ढा भरने के साथ ही सड़कों की मरम्मत भी की जाएगी। पंद्रह वित्त आयोग की राशि से होने वाले कार्यों को मंजूरी देने के लिए महापौर संयुक्ता भाटिया की अध्यक्षता में हुई बैठक में 70 करोड़ से शहर की सड़कों की मरम्मत करने का निर्णय लिया गया। बैठक में जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश और नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी भी मौजूद थे। नगर आयुक्त ने बताया कि पंद्रह नवंबर तक शहर की सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त किया जाना है। इसमे कुछ सड़कों की मरम्मत की भी कराई जाएगी। इसके अलावा वार्ड विकास प्राथमिकता निधि से हर वार्ड में सड़कों के गड्ढों को भरा जाएगा। हर वार्ड में बीस लाख की रकम से यह काम होगा।
उधर, कानून एवं विधि मंत्री और मध्य विधानसभा सीट से विधायक ब्रजेश पाठक ने नगर विकास मंत्री से मिलकर उन्हें क्षेत्र की सड़कों की मरम्मत कराने का पत्र सौंपा। पाठक ने कहा कि बारिश के बाद खराब हो गई सड़कों से लोगों का आना-जाना मुश्किल हो गया है। इसी तरह पार्कों को संवारने, नाले नालियों की सफाई कराने और फागिंग कराने का भी जिक्र पत्र में था।
कानून एवं विधि मंत्री ब्रजेश पाठक ने सड़कों की मरम्मत को लेकर बैठक बुलाई थी, जिसमे नगर आयुक्त को भी बुलाया गया था। उसी समय नगर विकास मंत्री ने भी स्थानीय निकाय निदेशालय में बैठक रखी थी, जिसमे प्रधानमंत्री के पांच अक्टूबर को लखनऊ आगमन पर तैयारियों को लेकर बैठक बुलाई गई थी, इसमे कई विभाग के अधिकारी मौजूद थे। बैठक में प्रधानमंत्री के आगमन से पहले सफाई, सजावट और सड़कों की मरम्मत कराना मुख्य बिंदु था। नगर आयुक्त के बैठक में न आने पर पाठक अपनी नाराजगी जताने नगर विकास मंत्री से मिलने स्थानीय निकाय निदेशालय पहुंच गए। हालांकि नगर आयुक्त ने सफाई दी कि पïंद्रह वित्त आयोग, ग्रीन कॉरीडोर और प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारियों को लेकर बैठक में उन्हें शामिल होना था। ऐसे में उन्होंने दोपहर में ही इसकी सूचना निजी सचिव को दे दी थी और अपर नगर आयुक्त को बैठक में भेजा था। नगर विकास मंत्री का कहना है कि महत्वपूर्ण बैठकें होने से ही नगर आयुक्त मंत्री ब्रजेश पाठक की बैठक में नहीं जा पाए थे।
पुराने शहर की गलियां भी अब चलने योग्य हो सकेंगी। इन गलियों का निर्माण कराने के साथ ही वहां पर नालियां बनाई जाएंगी। करीब 6.60 करोड़ की लागत से 25 सड़कों का निर्माण होगा। पश्चिम विधानसभा से जुड़े इन मोहल्ले में होने वाले विकास कार्यों का शिलान्यास नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने बुधवार को किया। दिवंगत विधायक सुरेश श्रीवास्तव के निधि के साथ ही मुख्यमंत्री अल्पविकसित व मलिन बस्ती विकास योजना से यह काम होगा। पारा के राज स्टेट गेस्ट हाउस में शिलान्यास अवसर पर नगर विकास मंत्री ने कहा आज जो भी पश्चिम विधान सभा के विकास कार्यों का शिलान्यास हो रहा है। उसमें दिवंगत विधायक सुरेश कुमार श्रीवास्तव का बहुत बड़ा श्रेय रहा है। इन विकास कार्यों का सुझाव उन्होनें ने ही बनाया था। उन्होंने मोदी और योगी सरकार में हो रहे विकास कार्यों की जानकारी दी। मंत्री ने कहा कि कन्हैया माधोपुर द्धितीय, हैदरगंज द्वितीय व तृतीय, सआदतगंज वार्ड की अविकसित व मलिन बस्ती में विकास कार्य होंगे। इस अवसर पर डूडा की परियोजना अधिकारी निधि बाजपेई, नगर अभियंता एसएफए जैदी, भाजपा महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा, सौरभ श्रीवास्तव, रामशंकर राजपूत, पार्षद विजय गुप्ता, साधना वर्मा, संतोष राय सहित तमाम भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।