Headlines
Loading...
7.13 रुपये वाला स्टॉक हुआ 718 रुपये का, 1 लाख के बन गए 10 करोड़, क्या आपके पास है?

7.13 रुपये वाला स्टॉक हुआ 718 रुपये का, 1 लाख के बन गए 10 करोड़, क्या आपके पास है?

नई दिल्ली. आज हम आपको एक ऐसे कमाल के शेयर के बारे में बता रहे हैं जिसने 1 लाख रुपये को 1 करोड़ बना दिया. ऐस मल्टीबैगर स्टॉक्स ने अपने निवेशकों को 10 साल में मालामाल कर दिया है. यह शेयर है Vaibhav Global. जिन निवेशकों ने इस शेयर में धैर्य बनाए रखा उन्हें बंपर रिटर्न मिला है. यह जेम्स एंड ज्वैलरी कंपनी है.


7.13 रुपये वाले स्टॉक की कीमत हुई 718 रुपये
10 साल पहले 16 सितंबर 2011 को NSE पर Vaibhav Global के शेयरों की कीमत 7.13 रुपये थी जो 17 सितंबर 2021 को 718 रुपये पर पहुंच गई. यानी इन 10 सालों में Vaibhav Global के शेयरों का रिटर्न 100 गुना रहा है.

पिछले 6 महीनों में वैभव ग्लोबल के शेयरों पर बिकवाली का दबाव ज्यादा रहा है. मार्च 2021 से लेकर मई के पहले हफ्ते तक Vaibhav Global के शेयरों में तेजी जारी थी. इस दौरान कंपनी के शेयर 996.70 रुपये तक पहुंच गए थे. हालांकि इसके बाद जमकर प्रॉफिट बुकिंग हुई और यह नीचे आ गया.

इस बिकवाली के बावजूद इस साल अब तक Vaibhav Global के शेयर 510.42 रुपये से बढ़कर 718 रुपए तक पहुंच गए है. इस हिसाब से कंपनी के शेयरों ने 40 फीसदी का रिटर्न दिया है. अगर पिछले एक साल का ट्रेंड देखें तो Vaibhav Global के शेयर 375.77 रुपए से बढ़कर 718 रुपए पर पहुंच गए हैं. इस हिसाब से इन शेयरों ने 91 फीसदी का रिटर्न दिया है.


इसी तरह पिछले 5 साल में Vaibhav Global के शेयर 62.29 रुपए से बढ़कर 718 रुपए पर पहुंच गए. अगर किसी निवेशक ने 5 साल पहले इस शेयर में ₹1 लाख का निवेश किया होता, तो आज उसका 1 लाख रुपये 11.50 लाख हो जाते.



अगर पिछले 10 साल का रिकॉर्ड देखें तो Vaibhav Global के शेयर 7.13 रुपये से बढ़कर 17 सितंबर 2021 को 718 रुपये तक पहुंच गए. इसी तरह, अगर किसी निवेशक ने 10 साल पहले वैभव ग्लोबल शेयरों में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता, तो उसका 1 लाख आज 1 करोड़ हो गया होगा होता. क्योंकि इस अवधि में स्टॉक 100 गुना से अधिक बढ़ गया था.