Technology
नई दिल्ली: पाॅको का नया बजट स्मार्टफोन, 7999 रुपये में खरीदने का मिलेगा शानदार मौका।
नई दिल्ली। पोको का एक नया स्मार्टफोन आ गया है। यह Poco C31 स्मार्टफोन है। पोको C31 में MediaTek Helio G35 प्रोसेसर दिया गया है। पोको के इस स्मार्टफोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में मेन कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। पोको C31 में 5,000 mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि फोन की बैटरी 2 दिन तक चलती है। फोन P2i नैनो कोटिंग के साथ आया है, जो कि इसे स्प्लैश प्रूफ बनाती है।
वहीं पॉको C31 स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 8,499 रुपये है। यह कीमत 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की है। वहीं, फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 9,499 रुपये है। फोन शैडो ग्रे और रॉयल ब्लू कलर ऑप्शन में आया है। यह स्मार्टफोन 3 अक्टूबर से शुरू होने वाली Flipkart Big Billion Days सेल में मिलेगा।
बता दें कि लॉन्च ऑफर के तहत फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज सेल (Flipkart Big Billion Days Sale) में Poco C31 के दोनों वेरियंट्स पर 500 रुपये की छूट मिलेगी। इसका मतलब है कि 3 जीबी रैम वाले मॉडल को 7,999 रुपये में और 4 जीबी रैम वाले मॉडल को 8,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं, Axis बैंक और ICICI बैंक के कार्डहोल्डर्स को 10 फीसदी का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा।
पोको C31 स्मार्टफोन में वॉटरड्रॉप-स्टाइल नॉच के साथ 6.53 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है। पोको का यह स्मार्टफोन MediaTek Helio G35 प्रोसेसर से पावर्ड है और यह 4GB तक रैम के साथ आया है। स्मार्टफोन में 64GB तक का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है, जिसमें माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512GB तक बढ़ा सकते हैं। स्मार्टफोन में रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक सपोर्ट दिया गया है।
वहीं स्मार्टफोन के बैक में 13 मेगापिक्सल का मेन कैमरा
पोको C31 के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन के बैक में मेन कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा, फोन के बैक में 2-2 मेगापिक्सस के दो कैमरे दिए गए हैं। सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन में 5,000 mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 2 दिन तक चलती है। कंपनी का दावा है कि फोन की बैटरी 540 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देती है। फोन की बैटरी 10 घंटे की गेमिंग और 91 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक देती है।