National
हर शनिवार को भक्तों के लिए खुला रहेगा पुरी का जगन्नाथ मंदिर, एंट्री के लिए जान लें ये नियम
ओडिसा । कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच धार्मिक संस्थानों, मंदिरों को खोलने की इजाजत कोविड नियमों के सख्ती से पालन के साथ दी जा रही है. ओडिशा के पुरी जिले में मौजूद श्री जगन्नाथ मंदिर (Shree Jagannath Temple Reopens) भी आज से अब प्रत्येक शनिवार को भी भक्तों के लिए खोल दिया गया है. मंदिर पहले सप्ताह में 5 दिन खुला रहता था. भक्तों के लिए जगन्नाथ मंदिर को खोला गया था, लेकिन उसके लिए कड़े नियमों का पालन अनिवार्य किया गया था.
कोरोना दिशा-निर्देशों के मुताबिक श्रद्धालुओं को हफ्ते में 5 दिन सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक सभी भक्तों को मंदिर में प्रवेश की इजाजत दी गई थी. वहीं सफाई के लिए शनिवार और रविवार को मंदिर बंद रखे जाने का फैसला किया गया था, अब शनिवार को भी मंदिर खुला रहेगा. श्रद्धालुओं को मंदिर में एंट्री करने से पहले फुल वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट या कोविड टेस्ट रिपोर्ट दिखानी जरूरी की गई थी. मंदिर को हाल ही में खोलने से पहले अधिकारियों की डिटेल्ड ब्रीफ भी किया गया.