international
National
भारतीय पर्यटकों के लिए नेपाल ने जारी किया नया गाइड लाइन, जानिए कैसे मिलेगा प्रवेश
महाराजगंज । नेपाल सरकार ने भारतीय पर्यटकों के नेपाल प्रवेश के दौरान हो रही परेशानी को देखते हुए नया गाइड लाइन जारी किया है। इस दौरान भारतीय पर्यटक नेपाल के लिए चलने के दौरान ही अपना बायोडाटा, कोरोना रिपोर्ट या वेक्सीनेशन की दोनों डोज की कापी अपलोड कर आसानी से नेपाल की यात्रा कर सकते हैं। सोनौली सीमा के पर्यटक ऑफिस पर एक डिक्लरेशन फॉर्म भर कर नेपाल में प्रवेश कर सकते हैं।
नेपाल रूपनदेही के मुख्य जिला अधिकारी ऋषि राम तिवारी ने बताया कि पर्यटन मंत्रालय ने भारतीय पर्यटकों को सीमा पर प्रवेश के दौरान हो रही परेशानी को देखते हुए ऑनलाइन और ऑफलाइन डिक्लरेशन फॉर्म की गाइड लाइन जारी किया है। जिससे सीमा पर क्रासिंग के दौरान किसी को कोई परेशानी नहीं हो। उन्होंने बताया कि गुरुवार से सरहद पर डिक्लरेशन फॉर्म उपलब्ध है। जिसमें यात्री की पूरी डिटेल, कोरोना रिपोर्ट की कापी या वेक्सीनेशन के दोनों डोज की फोटो कापी लगा कर पर्यटक आसानी से नेपाल की यात्रा कर सकेंगे।
नेपाल सरकार के भारतीय पर्यटको के लिए जारी नए गाइड लाइन से काफी खुश हैं। होटल संघ के अध्यक्ष सीपी श्रेष्ठ ने बताया कि सीमा पर भारतीय पर्यटको को काफी परेशानी हो रही थी। डिक्लरेशन फॉर्म भरने के बाद वह कहीं भी जा सकते हैं। उपाध्यक्ष श्रीचन्द गुप्ता ने इस फैसले का स्वागत करते हुए बताया कि कोरोना एनटीपीसीआर की रिपोर्ट या वैक्सीनेशन की दोनों डोज की एक फोटो कॉपी यात्री अपने पास रख ले फॉर्म भरने के दौरान सरहद पर जमा करना होगा। जिससे यात्रियों को काफी सुविधा होगी।
सरहद पर पूरी रात फंसे रहे भारतीय पर्यटक
बीते 18 महीने बाद इंडो-नेपाल सीमा खुलने से दोनों ओर के पर्यटकों की संख्या बढ़ती जा रही है, लेकिन रात में सीमा बंद होने से देर से पहुंचे और नेटवर्क न होने से ऑनलाइन डाटा न दिखा पाने वाले पर्यटक सीमा पर फंस जा रहे हैं। बुधवार की रात भारत व नेपाल दोनों ओर के दर्जनों पर्यटकों को आने जाने की अनुमति नहीं मिली और वे रात भर सीमा पर ही फंसे रहे।
कोविड काल से सीमा पर पहली बार रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक पैदल आवाजाही पर भी रोक लगी है। भारत-नेपाल सीमा पर मालवाहकों के लिए सुबह 6 से रात 10 बजे तक आवाजाही में छूट है। यही वजह है कि रात में देर से पहुंचने वालों को रोक दिया जा रहा है। टूर एंड ट्रैवेल्स संघ बेलहिया के अध्यक्ष श्रीचंद गुप्ता ने बताया कि पर्यटकों को पहले 24 घंटे की आवाजाही की पैदल छूट मिलती थी। उस नियम को फिर से लागू किया जाए। नेपाल भारत अवध मैत्री समाज के अध्यक्ष अजय गुप्ता ने कहा कि रात में पैदल यात्रियों को भी रोक दिया जा रहा है, जबकि दोनों देशों की इमीग्रेशन 24 घंटे खुली रहती है। सिद्धार्थ होटल एसोसिएशन रुपनदेही के अध्यक्ष सीपी श्रेष्ठ ने बताया कि भारतीय पर्यटक नेपाल आने के क्रम में रिपोर्ट कार्ड दस्तावेजों की हार्ड कॉपी भी रखें। क्योंकि नेटवर्क न रहने से ऑनलाइन दस्तावेज दिखाने में दिक्कत आ रही है। जिससे उन्हें परेशानी हो रही है।