Headlines
Loading...
सहारनपुर : दो नशेड़ियों ने दंपती के ऊपर पेट्रोल छिड़ककर लगाई आग, बाइक भी फूंकी

सहारनपुर : दो नशेड़ियों ने दंपती के ऊपर पेट्रोल छिड़ककर लगाई आग, बाइक भी फूंकी

सहारनपुर । जिले में मिर्जापुर थाना क्षेत्र में दो स्मैकियों ने एक दंपती के ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। इससे दंपती गंभीर रूप से झुलस गया। वहीं शोर सुनाई पड़ने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में दंपती को अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। बताया गया कि दोनों नशेड़ियों ने अपनी बाइक भी फूंक डाली। हालांकि मौके पर पहुंचे लोगों ने दोनों को पकड़ लिया और मारपीट कर पुलिस को सौंप दिया। वहीं घटना में दंपती गंभीर रूप से झुलस गया। चिकित्सकों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर किया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

जानकारी के अनुसार मिर्जापुर थानाक्षेत्र के गांव रायेपुर की मरोडगढ़ बस्ती निवासी एक दंपती पर बाइक सवार दो नशेड़ियों ने पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। घटना में दंपती गंभीर रूप से झुलस गया। वहीं दंपती के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और दंपती को बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक पति-पत्नी गंभीर रूप से झुलस चुके थे।

ग्रामीणों ने झुलसे दंपती को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी गंभीर हालत देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। वहीं कुछ लोगों ने आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की लेकिन इसी बीच आरोपियों ने अपनी बाइक को भी आग लगा डाली। हालांकि स्थानीय लोगों ने दोनों आरोपियों को मौके पर ही दबोच लिया। 
 
घटना की सूचना पर मिर्जापुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। ग्रामीणों ने दोनों आरोपियों की पिटाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया। पुलिस दोनों को पकड़कर थाने ले गई। पुलिस के अनुसार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। वहीं दपंती की हालत गंभीर बताई गई है। मामले की छानबीन करने के बाद मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी।