Headlines
Loading...
UP :आप सांसद संजय सिंह ने लगाया आरोप, जल जीवन मिशन में हुआ भारी घोटाला, सीबीआई जांच की मांग

UP :आप सांसद संजय सिंह ने लगाया आरोप, जल जीवन मिशन में हुआ भारी घोटाला, सीबीआई जांच की मांग

लखनऊ । आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह ने आरोप लगाया है कि उत्तर प्रदेश सरकार में जल जीवन मिशन में भारी भ्रष्टाचार हो रहा है। उन्होंने कहा कि इस मिशन का काम करने वाली सभी 21 कंपनियां समीक्षा बैठक में फेल पाई गईं हैं। उन्हें काम करने का पर्याप्त अनुभव और क्षमता न होने के कारण ये काम अलॉट नहीं किए जाने चाहिए थे। लेकिन कथित तौर पर इस मामले में भारी कमीशनखोरी कर अयोग्य कंपनियों को भी काम करने की अनुमति दे दी गई।

आप नेता संजय सिंह ने कहा कि उन्होंने जो आरोप लगाए थे, अब वे सही साबित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि मामले की जांच में यह बात सामने आई है कि स्वीकृत दरों से 30-40 फीसदी ज्यादा दरों पर टेंडर दिए गए हैं। यह सीधे-सीधे जनता के पैसे की बंदरबांट है। उन्होंने कहा कि इन कार्यों की चेकिंग के लिए थर्ड पार्टी इंस्पेक्शन कराने के भी निर्देश दिए गए थे, लेकिन इस थर्ड पार्टी निरीक्षण में भी भारी घोटाला किया गया, जिससे घोटाले का पर्दाफाश न हो सके। लेकिन उनके सच्चाई सामने लाने के बाद यह घोटाला सामने आ गया।


संजय सिंह ने कहा कि इस परियोजनाओं की एजेंसी वार प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा में पाया गया कि सभी कंपलियों का कार्य संतोषजनक नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि मोटा कमीशन लेकर राज्य की बाहर की कंपनियों को काम बांटे गए। उन्होंने इस मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग दोहराई है।