UP news
यूपी: वाराणसी में निलंबित सीओ के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने सहित कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज़।
वाराणसी। घोसी सांसद अतुल राय पर रेप का आरोप लगाने वाली युवती को आत्मदाह के लिए उकसाने समेत अन्य आरोप में लंका पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने देर रात बाराबंकी से गिरफ्तारी कर ली थी। रात भर पुलिस लाइन में कमिश्नरेट के अधिकारी बघेल से पूछताछ करते रहे। मेडिकल परीक्षण के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया जाएगा।
वहीं अतुल राय मामले में पीड़िता और उसके गवाह की शिकायत को जानबूझकर लटकाने, अतुल राय के पक्ष में रिपोर्ट लगाने के मामले में कार्रवाई संभव है। अभी तक इस मामले में तब एसपी सिटी रहे विकास चन्द्र त्रिपाठी पर विभागीय जांच बैठाई गई है। उसी समय बघेल भेलूपुर सीओ थे और अतुल राय के पिता की शिकायत पर जांच रिपोर्ट सांसद के पक्ष में लगाई थी। उसी मामले पहले एसपी सिटी रहे विकासचन्द्र त्रिपाठी के बाद अब बघेल पर कार्रवाई हुई है।
वहीं लंका प्रभारी निरीक्षक महेश पांडेय की तहरीर पर गुरुवार रात पौने एक बजे पीड़िता को आत्महत्या के लिए उकसाने, रेप मामले में जांच के दौरान अभिलेखों की अनदेखी, रिपोर्ट के जरिये अतुल राय को बचाने का प्रयास करने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
पहली मई 2019- लंका थाने में पीड़िता की तहरीर पर अतुल राय पर रेप, धोखाधड़ी, साजिश के आरोप में केस। 22 जून 2019- अतुल राय को जेल भेजा गया।30 जून 2019- अतुल राय के खिलाफ आरोप-पत्र दाखिल किया गया। 14 दिसंबर 2020 - पीड़िता ने अतुल राय व परिचित सुधीर राय के खिलाफ लंका थाने में आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कराया। इसमें 25 फरवरी 2021 को आरोप-पत्र दाखिल हुआ है। 02 दिसंबर 2020 - पीड़िता के गवाह की तहरीर पर लंका थाने में शोभित सिंह व शुभम के खिलाफ धमकी व आईटी एक्ट में मुकदमा। मामले में सात जनवरी 2021 को आरोप-पत्र दाखिल किया गया।
वहीं 23 नवंबर 2020- अतुल राय के भाई पवन राय ने कोर्ट में पीड़िता के खिलाफ धोखाधड़ी करने के मामले में आवेदन देकर शिकायत की। इसके बाद कैंट थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। इसी मामले में पीड़िता के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी था। 02 अगस्त 2021 कैंट थाने में पीड़िता और उसके गवाह पर दर्ज धोखाधड़ी व साजिश रचने के केस में कोर्ट ने एनबीडब्ल्यू जारी किया। 16 अगस्त 2021- पीड़िता और गवाह ने सुप्रीम कोर्ट के पास आत्मदाह किया। 17 अगस्त 2021- कैंट थाने में दर्ज केस के विवेचक गिरजा शंकर यादव और थाना प्रभारी राकेश सिंह को निलंबित कर दिया गया।
30 सितंबर 2021- लंका थाने में भेलूपुर के पूर्व सीओ अमरेश सिंह बघेल पर पीड़िता को आत्महत्या के लिए उकसाने और जांच रिपोर्ट में लापरवाही पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी।