UP news
वाराणसी : भाजपा अनुसूचित मोर्चा की बैठक में शामिल होने पहुंचे सीएम योगी, सर्किट हाउस में करेंगे समीक्षा
वाराणसी । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार की शाम करीब पौने छह बजे वाराणसी पहुंचे। सीएम भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने के बाद सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम कर अगले दिन गाजीपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलीकाप्टर उतरा। कार से पं. दीनदयाल उपाध्याय हस्तकला संकुल के लिए हुए रवाना।
प्रोटोकाल के मुताबिक मुख्यमंत्री 19 सितंबर को शाम को बाबतपुर एयरपोर्ट राजकीय विमान से उतरेंगे। इसके बाद ट्रेड फैसिलिटेशन सेंटर जाएंगे। वहां आयोजित भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करेंगे। शाम लगभग सात बजे सर्किट हाउस आएंगे। रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन सुबह साढ़े दस बजे पुलिस लाइन हेलीपैड से सैदपुर (गाजीपुर) के लिए प्रस्थान करेंगे। बताया जा रहा है कि कार्यकारिणी की बैठक के बाद मुख्यमंत्री अधिकारियों के साथ सर्किट हाउस में विकास कार्यक्रम व कानून व्यवस्था की बैठक भी कर सकते हैं।