UP news
सिद्धार्थ नगर : 25 अक्टूबर को पांच किमी तक रहेगा फोर्स का पहरा, 25 मोहल्लों की निगरानी करेगा सुरक्षा बल, जानें क्या है पूरा मामला
सिद्धार्थनगर । 25 अक्टूबर को घर से निकलने से पहले विशेष सावधानी बरतनी होगी। इस दिन पुलिस फोर्स से लेकर सुरक्षा बलों का विशेष पहरा रहेगा। शहर के साथ-साथ यहां गांव पर भी पुलिस फोर्स तैनात की जाएगी। सोमवार को पांच किलोमीटर के दायर से लेकर शहर के 25 मोहल्लों में सुरक्षा बलों की खास निगरानी रहेगी। इसको लेकर सभी तैयारियां भी पूरी कर ली गई है। सुरक्षा बलों ने चप्पे-चप्पे पर नजर रखने के लिए कमर भी कस ली है। दरअसल 25 अक्टूबर को सिद्धार्थनगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ रहे हैं। जिसको लेकर पूरे जिले में खास सुरक्षा व्यवस्था की गई है। नरेंद्र मोदी की सुरक्षा को किसी प्रकार का खतरा न हो इसे मद्देनजर रखते हुए कार्यक्रम स्थल से पांच किलोमीटर के दायरे के हर मोहल्ले व गांवों में फोर्स की तैनाती की जाएगी। नेपाल सीमा पर भी सुरक्षा चाक-चौबंद की जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 24 अक्तूबर को सिद्धार्थनगर में तैयारियों का जायजा लेंगे। प्रधानमंत्री 25 अक्तूबर को नौ मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन करेंगे।
मेडिकल कॉलेजों के उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री बीएसए ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री की सुरक्षा में कोई चूक न हो इसलिए सख्त पहरा बिठाया जा रहा है। कार्यक्रम स्थल से पांच किमी के दायरे के हर मोहल्ले व गांवों में प्रधानमंत्री के आने व उनके जाने तक फोर्स तैनात रहेगी। प्रधानमंत्री की सुरक्षा का पांच किलोमीटर का जो घेरा बनाया जा रहा है, उसमें शहर के 25 मोहल्लों सहित आसपास के लगभग इतने ही गांव भी आएंगे। इन गांवों में तैनात सुरक्षा बल गश्त के साथ संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखेंगे।
प्रधानमंत्री की सुरक्षा की कमान संभालने को जिले में एसपीजी पहुंच चुकी है। शुक्रवार को जिले में पहुंची एसपीजी ने अधिकारियों संग बैठक कर सुरक्षा की तैयारियों को जायजा लिया। कहां से कितनी अतिरिक्त फोर्स मंगाई जा रही है, सारे आंकड़ों को लेने के साथ कब से कहां-कहां तैनाती होगी, इस संबंध में जानकारी हासिल की। नेपाल सीमा से जिला सटा होने की वजह से संवेदनशील श्रेणी में आता है इससे सतर्कता और बरती जा रही है। गैर जिलों की भी फोर्स की आमद शुरू हो चुकी है। प्रधानमंत्री के सुरक्षा बेड़े में स्थानीय फोर्स के अलावा एक दर्जन दूसरे जिलों की फोर्स भी तैनात रहेगी। प्रधानमंत्री के आगमन पर 10 एसपी रैंक के अधिकारी भी तैनात किए जाएंगे।