लखनऊ । यूपी में अचानक टीकाकरण की रफ्तार घट गई। हर दिन औसतन 10 लाख टीके लगाए जा रहे थे, लेकिन बुधवार को सिर्फ 3.81 लाख वैक्सीन ही लग पाई। वहीं, सीतापुर व लखीमपुर खीरी में इंटरनेट सेवा बाधित होने से वहां के आंकड़े नहीं मिल सके। प्रदेश में अचानक ही टीकाकरण की रफ्तार में कमी आने के कारणों की पड़ताल की जा रही है। देश में अब तक सर्वाधिक 11.21 करोड़ वैक्सीन यूपी में लगाई गई है। 27 सितंबर को एक दिन में सबसे ज्यादा 38.44 लाख टीके लगाने का रिकार्ड भी प्रदेश के खाते में दर्ज है। वहीं, अक्टूबर महीने के पहले ही दिन 20.16 लाख वैक्सीन लगी थी। वहीं बीते दो दिनों में क्रमश : 8.08 लाख व 17.30 लाख वैक्सीन लगाई गई थी। प्रदेश में 18 वर्ष से अधिक उम्र के कुल 14.74 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई जानी है।
राज्य टीकाकरण अधिकारी डा. अजय घई ने बताया कि अचानक टीकाकरण की गति धीमी होने के कारणों की पड़ताल की जा रही है। आगे व्रत व त्योहारों के चलते कहीं यह संख्या और कम न हो इसके लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। डा. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के चिकित्सा अधीक्षक डा. विक्रम ङ्क्षसह कहते हैं कि कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन की दोनों डोज जरूर लगवानी चाहिए। व्रत रहते हुए भी वैक्सीन लगवाई जा सकती है। बस व्यक्ति खाली पेट नहीं होना चाहिए।