UP news
वाराणसी : 80 फीसदी लोगो को लगा टीका,शहर से ज्यादा ग्रामीण क्षेत्रों में लगा टीका
वाराणसी । पीएम के संसदीय क्षेत्र में कोरोना के टीकाकरण का महाअभियान जारी है. वाराणसी में जनवरी से शुरू हुए टीकाकरण अभियान में अब तक 28 लाख से अधिक लोगो का टीकाकरण किया जा चुका है,जो वाराणसी के 18 वर्ष से अधिक उम्र के आबादी का लगभग 80 फीसदी है. वाराणसी में हो रहे टीकाकरण अभियान में खास बात ये भी है कि यहां शहरी इलाके से ज्यादा ग्रामीण क्षेत्र में टीकाकरण किया गया है.
स्वास्थ्य विभाग के आकड़ो के मुताबिक वाराणसी के ग्रामीण इलाके में साढ़े पंद्रह लाख लोगों को टीका लगाया गया जबकि शहरी क्षेत्र में ये आंकड़ा 12.5 लाख है. इनमे साढ़े 7 लाख लोग ऐसे है जिन्हें टीके की दोनों डोज दी जा चुकी है.