UP news
चंदौली : भूपौली में गंगा में डूबे चार युवक, दो बचे, दो की मौत
चंदौली । जिले के अलीनगर थाना के भूपौली में शनिवार की शाम गंगा में नहाते वक्त चार युवक डूब गए। स्थानीय लोगों ने पानी में कूदकर किसी तरह को दो को बचाया, जबकि दो गहरे पानी में समा गए। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शवों को बरामद किया। घटना से स्वजनों में कोहराम मच गया। रोते-बिलखते घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मुगलसराय के काली महाल निवासी मिटू गुप्ता का 18 वर्षीय पुत्र सौरभ और बाबर का 19 वर्षीय पुत्र सरवर अपने दोस्त राजन और शिबू के साथ भूपौली पंप कैनाल पर घूमने आए थे।
इसी दौरान गर्मी और उमस से निजात पाने के लिए गंगा में कूदकर नहाने लगे। देखते ही देखते नदी की तेज धारा में चारों डूबने लगे। आसपास मौजूद लोगों ने युवकों को डूबते देखा तो उन्हें बचाने के लिए पानी में कूद पड़े। लोगों ने प्रयास कर किसी तरह राजन और शिबू को बचा लिया, जबकि सौरभ और सरवर गहरे पानी में समा गए। लोगों ने तत्काल इसकी जानकारी पुलिस को दी।
एसओ संतोष सिंह व चौकी प्रभारी देवेंद्र साहू मौके पर पहुंचे। गोताखोरों की टीम बुलाई गई। गोताखोरों ने पानी में उतरकर लापता युवकों की तलाश शुरू की। करीब एक घंटे के बाद दोनों युवकों का शव घटनास्थल के समीप ही पानी में बरामद किया। घटना की जानकारी होते ही स्वजनों में कोहराम मच गया।
माता-पिता रोते-बिलखते भूपौली घाट पर पहुंच गए। लोगों के अनुसार भूपौली घाट पर गंगा का बहाव काफी तेज है। इसलिए यहां अक्सर घटनाएं होती हैं। अगस्त माह में नहाते वक्त किशोर डूब गया था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।