UP news
चंदौली : पीडीडीयू जंक्शन पर जीआरपी ने शातिर चोर किया गिरफ्तार
चंदौली । पीडीडीयू रेलवे स्टेशन की जीआरपी ने रविवार को एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया। तलाशी लेने पर उसके पास से चोरी की मोबाइल व 19 सौ व रुपये नगद बरामद हुआ। जीआरपी कर्मी जंक्शन पर चेकिग कर रहे थे। जवान जब प्लेटफार्म नंबर एक के पश्चिम छोर स्थित लाइन शहीद बाबा मजार के समीप पहुंचे तो वहां एक संदिग्ध व्यक्ति खड़ा था। पुलिस को देखकर वह भागने का प्रयास करने लगा। संदेह होने पर जवानों ने उसे पकड़ लिया और भागने का कारण पूछा। तलाशी ली तो मोबाइल मिला। आरोपित ने बताया कि वह ट्रेन में यात्रियों के सामानों की चोरी करता है। प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित पटना, बिहार निवासी सागर कुमार है। टीम में मनोज यादव, धीरज कुमार, अतुल सिंह, कौशल कुमार यादव शामिल थे।