Headlines
Loading...
गोरखपुर : बिजली चोरी की झूठी FIR पर कोर्ट सख्‍त, विजिलेंस इंस्पेक्टर और एसडीओ समेत 6 पर दर्ज होगा केस

गोरखपुर : बिजली चोरी की झूठी FIR पर कोर्ट सख्‍त, विजिलेंस इंस्पेक्टर और एसडीओ समेत 6 पर दर्ज होगा केस

गोरखपुर ।  इलाहीबाग मोहल्ले की शहनाज बानो को कनेक्शन व मीटर जांच के नाम परेशान करने के आरोप में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने गुरुवार को बिजली निगम के विजिलेंस इंस्पेक्टर निर्भय नरायण सिंह, सूरजकुण्ड क्षेत्र के एसडीओ ई. आरके सिंह व जेई ई.सुनील यादव व ई. मुकेश पटेल समेत छह बिजली कर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है। आरोप है कि इन सभी ने उपभोक्ता को जांच के नाम पर न सिर्फ परेशान किया, बल्कि उनके खिलाफ बिजली चोरी का गलत आरोप लगाकर एफआईआर दर्ज करा दी।

यह मामला बीते साल अक्तूबर का है। इलाहीबाग की शहनाज बानों की तरफ से अधिवक्ता पीके दूबे व मजहर अली ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में प्रर्कीण वाद दाखिल किया। शहनाज बानों के यहां चार किलोवाट लोड का बिजली कनेक्शन लगा है। अगस्त-20 तक का बिजली बिल वह जमा कर चुकी थी। उनका आरोप है कि 10 अक्तूबर को बिजली निगम के एसडीओ, जेई व अन्य कर्मचारियों की टीम उनके घर पर कनेक्शन जांच करने पहुंची। प्राइवेट लाइनमैन संदीप ने मीटर की जांच करने बाद बताया कि मीटर स्लो चल रहा है, ठीक करा लें अन्यथा कनेक्शन काट दिया जाएगा। करीब डेढ घंटे बाद दो प्राइवेट लाइनमैन सीढ़ी लेकर कनेक्शन काटने लगे। पूछने पर बोले कि उपर से लाइन काटने का आदेश हुआ है। उन दोनों कर्मचारियों ने कहा कि तत्काल 40 हजार रुपये देकर कनेक्शन कटने से बचा सकती हैं।

शहनाज बानो के पति खुर्शीद आलम ने मुख्य अभियंता से शिकायत दर्ज कराई। तत्कालीन मुख्य अभियंता ने दो अभियंताओं की टीम बनाकर मामले की जांच कराई। इस टीम ने कहा कि बिना एई मीटर की मौजूदगी में कैसे मीटर को तोड़ा गया? जेएमटी व अन्य अभियंताओं की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए टीम ने कहा कि शहनाज बानों पर साजिशन बिजली चोरी का आरोप लगाया गया है।