Headlines
Loading...
कानपुर : आउटर में बिधनू थाने के सामने हाईवे किनारे खड़े वाहन बने काल, बाइक सवार की चली गई जान

कानपुर : आउटर में बिधनू थाने के सामने हाईवे किनारे खड़े वाहन बने काल, बाइक सवार की चली गई जान

कानपुर । आउटर के बिधनू थाने के बाहर हाईवे पर काल मंडराता रहता है, यहां थाने के सामने सड़क पर दोनों ओर खड़े दुर्घटनाग्रस्त वाहन हादसे का कारण बन रहे हैं। शनिवार को सड़क पर खड़े वाहनों के कारण डंपर से कुचलकर बाइक सवार राजमिस्त्री की मौत हो गई, वहीं पत्नी और डेढ़ साल का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।

नौबस्ता निवासी 32 वर्षीय राजमिस्त्री अरविंद कुमार शनिवार को पत्नी उमा और डेढ़ साल का बेटा शनि को लेकर बाइक से मूल गांव हमीरपुर नदेहरा जा रहे थे। बिधनू थाने के सामने ऑटो को ओवरटेक करके आ रहे ट्रक से बचने के लिए वह हाईवे किनारे बाइक रोककर खड़े हो गए। हाईवे किनारे दोनों तरफ खड़े दुर्घटनाग्रस्त वाहनों की वजह से वह बाइक फुटपाथ पर उतार सके। इसी दौरान पीछे से आये डंपर ने उसे टक्कर मार दी। जिससे अरविंद गिरकर डंपर के पहिये की चपेट में आ गए।

कमर के ऊपर से पहिया निकल जाने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पत्नी उमा और मासूम शनि सिर पर चोंट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद डंपर लेकर भाग रहे चालक को स्थानीय लोगों ने पीछा किया तो वह नहर पुल के पास डंपर खड़ाकर मौके से भाग निकला। पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराकर शव मार्चरी भेज दिया। घटना आक्रोशित स्थानीय लोगों ने हाईवे किनारे खड़े वाहनों को हटाने की मांग को लेकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। पुलिस के जल्द वाहनों को हटाने के आश्वासन पर लोग शांत हुए।


आठ माह पहले थाने के सामने स्थित सीएचसी से निकलते वक्त सीएमओ की गाड़ी भी रोडवेज बस की चपेट में आती बची थी। हाईवे किनारे खड़े दुर्घटनाग्रस्त वाहनों की वजह से चालक को बस नहीं दिखाई दी। बस चालक की होशियारी से हादसा टल गया था। उस वक्त सीएमओ ने सीएचसी अधीक्षक से सभी वाहनों को पुलिस से कहकर हटवाने की बात कही थी। जिसका कोई असर नहीं हुआ। इसके पहले भी थाने के सामने साइकिल सवार छात्रा का डंपर ने हाथ कुचला था। करसुई निवासी बाइक दूधिया की ट्रक की टक्कर से मौत हुई थी।