Headlines
Loading...
लखीमपुर : डिप्टी सीएम के पहुंचने से पहले में किसानों का बड़ा बवाल, भाजपा नेता की गाड़ी फूंकी; भारी पुलिस बल तैनात

लखीमपुर : डिप्टी सीएम के पहुंचने से पहले में किसानों का बड़ा बवाल, भाजपा नेता की गाड़ी फूंकी; भारी पुलिस बल तैनात

लखीमपुर । डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के कार्यक्रम से पहले निघासन तहसील क्षेत्र के बनवीर पुर गांव में बड़ा बवाल हो गया है। सड़क पर सैकड़ों की संख्या में किसान वाहनों को जलाने और क्षतिग्रस्त करने में अपनी पूरी ताकत झोंक दिए हैं। साथ ही जमकर सरकार विरोधी नारेबाजी भी कर रहे हैं। आरोप है कि भाजपा नेता के किसी वाहन ने आंदोलन कर रहे कुछ किसानों को जख्मी कर दिया। इसके बाद से तिकुनिया में गुरु नानक तिराहे के पास मौजूद किसानों में आक्रोश भड़क गया। किसानों घायल हुए ग्रामीणों को देखकर वहां पर मौजूद भाजपा के कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया। 

हालांकि, इस बड़ी घटना की सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक और जिला अधिकारी सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई है। उधर, बताया जा रहा है कि इस हादसे में कुछ किसानों की मौत होने की खबर भी सामने आ रही है। हालांकि, इस संबंध में पुलिस और जिला प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। वहीं, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के काफिले को बनवीर पुर गांव पहुंचने से पहले ही निघासन में रोक दिया गया है। ग्रामीणों के आक्रोश के मद्देनजर प्रशासन अभी यह निर्णय नहीं ले पाया है कि उप मुख्यमंत्री को निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक, बनवीर पुर गांव ले जाना उचित होगा या नहीं। इस संबंध में एक अधिकारी से पूछा गया तो उन्होंने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया। फिलहाल, तिकुनिया में ग्रामीणों और किसानों का आक्रोश अभी शांत नहीं हुआ है और भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया है।