Headlines
Loading...
लखनऊ : मेदांता में भर्ती महंत नृत्य गोपाल दास से मिले सीएम योगी आदित्यनाथ

लखनऊ : मेदांता में भर्ती महंत नृत्य गोपाल दास से मिले सीएम योगी आदित्यनाथ


लखनऊ । रामनगरी अयोध्या में अचानक तबीयत खराब होने के कारण रविवार को मेदांता अस्पताल लखनऊ में भर्ती कराए गए महंत नृत्य गोपाल दास की हालत में अब काफी सुधार है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को अस्पताल जाकर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास का हालचाल लिया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को दिन में मेदांता अस्पताल लखनऊ में भर्ती श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास से मिलकर उनके स्वास्थ्य का हालचाल लिया। इसके साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना की। इस दौरान महंत महंत नृत्य गोपाल दास ने मुख्यमंत्री को आशीर्वाद भी दिया।

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास के स्वास्थ्य में सोमवार को सुधार देखा गया। उनका ऑक्सीजन सपोर्ट भी कम किया गया है। इसके साथ ही उनके पेशाब के इन्फेक्शन में कमी आयी है। उनकी स्थिति स्थिर एवं संतोषजनक है। उन्हेंं अभी आइसीयू में क्रिटिकल केयर विशेषज्ञों और यूरोलॉजी की टीम की कड़ी निगरानी में रखा गया है।

गौरतलब है कि महंत नृत्य गोपाल दास की तबीयत रविवार को अयोध्या में अचानक खराब हो गई थी। उनको सांस लेने में तकलीफ के साथ ही पेशाब में भी जलन हो रही थी। 83 वर्षीय महंत नृत्य गोपाल दास सांस लेने में तकलीफ के साथ खांसी तथा अत्यधिक यूरिन डिस्चार्ज की शिकायत है। महंत के ऑक्सीजन लेवल में भी उतार-चढ़ाव भी हो रहा था।