UP news
प्रतापगढ़ : राजकीय सम्मान के साथ हुआ शहीद लेफ्टिनेंट कमांडर योगेश तिवारी का अंतिम संस्कार, नम आंखों से दी गई विदाई
प्रतापगढ़ । उत्तराखंड के चमोली में भू स्खलन से शहीद हुए प्रतापगढ़ में लेफ्टिनेंट कमांडर योगेश तिवारी का अंतिम संस्कार सोमवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया। शहीद का पार्थिव शरीर घर पर पहुंचते ही चीख पुकार मच गई। पूरे गांव में शोक की लहर रही। हर आंखें नम दिखीं। सांसद संगम लाल गुप्ता, विधायक सहित जिले के सभी आला अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार अंतिम सलामी के बाद श्रृंगवेरपुर गंगा घाट पर किया गया। योगेश तिवारी अमर रहें के जयकारे से पूरा वातावरण गुंजायमान रहा।
लंबे इंतजार के बाद जब शहीद लेफ्टिनेंट कर्नल योगेश तिवारी का शव घर पहुंचा तो क्षेत्र हजारों की संख्या में मौजूद लोगों के द्वारा योगेश भैया जिंदाबाद के नारे से गूंज उठा। उत्तराखंड के चमोली में भूस्खलन की चपेट में आने से शहीद लेफ्टिनेंट योगेश त्रिपाठी के पैतृक गांव जेठवारा थाना क्षेत्र के बलीपुर पर्सन गांव में लगभग 10:15 बजे सेना के अधिकारियों के साथ एंबुलेंस से पहुंचा। लखनऊ स्थितआवास में रह रहे शोकाकुल परिजन पार्थिव शरीर के पहुंचने के लगभग 15 मिनट पहले सपरिवार पैतृक गांव पहुंच गए थे।
पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि देने के लिए हजारों की संख्या में पहुंचे। श्रद्धा सुमन अर्पित करने वाले लोगों ने योगेश भैया जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए। एंबुलेंस जैसे ही घर की तरफ चला तो रास्ता अवरुद्ध होने के कारण ग्रामीणों ने सैनिक के पार्थिव शरीर को घर ले जाने से मना करते हुए रास्ते के अवरुद्ध को हटाने की मांग करने लगे। पूर्व विधायक बृजेश मिश्र सौरभ ने तहसीलदार से अवरुद्ध मार्ग को खाली कराने के लिए कहा तो तहसीलदार ने मामला हाईकोर्ट में होने की बात कही।
जेठवारा थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार तिवारी के समझाने बुझाने के बाद ग्रामीण पार्थिव शरीर को घर तक ले जाने के लिए मान गए। जैसे ही पार्थिव शरीर घर पहुंचा तो माहौल गमगीन हो उठा। राजकीय सम्मान के बीच हजारों की संख्या में मौजूद लोगों को संभालने में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। 11 वर्ष अपने राष्ट्र के सेवा में समर्पित करने वाले नेवी के लेफ्टिनेंट कमांडर योगेश तिवारी ने लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड तथा राष्ट्रपति के सम्मान के साथ जिले का सम्मान बढ़ाया था। सांसद संगमलाल गुप्ता, भाजपा के जिला अध्यक्ष हरिओम मिश्रा, पूर्व विधायक बृजेश मिश्र सौरभ, विश्वनाथगंज विधानसभा से सपा से पूर्व प्रत्याशी रहे संजय पांडेय आदि ने शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इसके अलावा जिलाधिकारी डॉ. नितिन बंसल, उपजिलाधिकारी लालगंज राहुल यादव, तहसीलदार जावेद अंसारी, कानूनगो लीलापुर कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा, देवली लेखपाल मोहम्मद अकरम खान, चमरूपुर शुक्ला लेखपाल सेवालाल, सिधौर लेखपाल शरदचंद्र, मुल्तानीपुर लेखपाल धीरज पाल ने भी शहीद को श्रद्धासुमन अर्पित किया। सुरक्षा की दृष्टि से एसपी पश्चिमी रोहित मिश्रा, सीओ कुंडा जेठवारा थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार तिवारी मय फोर्स सुरक्षा व्यवस्था में लगे रहे। वाहनों को नियंत्रित करने के लिए ट्रैफिक पुलिस भी लगाई गई थी। शहीद लेफ्टिनेंट कर्नल भाई शिवेश तिवारी ने जब श्रद्धांजलि दी तो पूरा माहौल गमगीन हो गया। माहौल तब और ज्यादा गमगीन हुआ था जब लेफ्टिनेंट कमांडर योगेश तिवारी के परिजन भाई आशुतोष आशु, माता अन्नपूर्णा तथा बहनें पूनम, नीलम, विजया तथा कात्यायनी तथा चाचा नरेंद्र तिवारी एवं अधिवक्ता चाचा सत्येंद्र तिवारी ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।