Headlines
Loading...
सोनभद्र : दुद्धी में शादी टलने से नाराज युवक ने की आत्महत्या

सोनभद्र : दुद्धी में शादी टलने से नाराज युवक ने की आत्महत्या

सोनभद्र : दुद्धी तहसील मुख्यालय निवासी युवक ने शादी टलने को लेकर घर में चल रहे उथल-पुथल से इस कदर क्षुब्ध हो गया कि बुधवार की देर शाम उसने कीटनाशक (सल्फास) का सेवन कर आत्महत्या कर लिया। घंटे भर बाद जब स्वजन को इसकी जानकारी हुई तो वे उसे लेकर अस्पताल भागे। स्थानीय चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति देख उसे प्राथमिक उपचार देने के बाद वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। बीएचयू में भर्ती होने के बाद रात करीब एक बजे उसकी मौत की सूचना मिलते ही न सिर्फ परिवार में बल्कि समूचे मोहल्ले को काठ मार दिया।

मुंसिफ कोर्ट के ठीक सामने चाय नाश्ते की दुकान चलाने वाले जमुना प्रसाद के बड़े पुत्र राजन गुप्ता उर्फ गोलू (26) की दो साल पूर्व शादी तय हुई थी। लाकडाउन की वजह से उसकी शादी कई बार टल गई। इस बीच वह अपने भावी भविष्य को लेकर तमाम सपने संजोने लगा। इस बीच बुधवार को वर व कन्या पक्ष के बीच आगामी माह में आयोजित विवाह समारोह में कुछ आर्थिक एवं पारिवारिक समस्या को लेकर दूरभाष के जरिए कार्यक्रम टालने की बात चल रही थी। इस पर कन्या पक्ष के लोग शादी टालने के बजाय उसे तोड़ने की बात कह दी। इससे व्यथित गोलू इस कदर सदमे में चला गया, कि वह बाजार में कीटनाशक की दो गोली खाकर करीब घंटे भर गुमशुम रहा। पेट में असहनीय जलन आदि बढ़ने पर उसने स्वजन से कीटनाशक दवा खाने की बात बताई। इसकी जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। उसे लेकर लोग अस्पतालों का चक्कर लगाते रहे, अंतत: आधी रात के बाद उसने सर सुंदर लाल अस्पताल वाराणसी में दम तोड़ दिया।