Headlines
Loading...
वाराणसी  :  गर्भवती व उसके पत‍ि के साथ दुर्व्यवहार करने वाली एएनएम को सीएमओ ने किया चौकाघाट में स्थानांतरित

वाराणसी : गर्भवती व उसके पत‍ि के साथ दुर्व्यवहार करने वाली एएनएम को सीएमओ ने किया चौकाघाट में स्थानांतरित

वाराणसी । ज‍िला मह‍िला अस्‍पताल में प्रसवपूर्व टीकाकरण केंद्र पर ब‍ीते 22 स‍ितंबर को गर्भवती व उसके पत‍ि के साथ दुर्व्यवहार करने वाली एएनएम को आख‍िरकार हटा ही द‍िया गया। उसकी ड्यूटी मह‍िला हास्‍प‍िटल से हटाकर अर्बन सीएचसी चौकाघाट में लगा दी गई है। मह‍िला हास्‍प‍िटल में सीएमओ कार्यालय की ओर से दो एएनएम को भेजा गया है। दोनों सोमवार, चार अक्‍टूबर को मह‍िला हास्‍प‍िटल के टीकाकरण केंद्र की ज‍िम्‍मेदारी संभालेंगी।

संक्रमण काल के बाद स्वास्थ्य महकमा बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने का भले ही दावा करे, लेकिन कुछ स्वास्थ्य कर्मियों की शिथिलता और उनका खराब व्यवहार महकमे की साख पर बट्टा लगा रहा है। वहीं शिकायत के बाद कार्रवाई न होने से भी लोगों का भरोसा कम हुआ है। कुछ ऐसा ही मामला महिला अस्पताल में तैनात एएनएम बिंदु जायसवाल का था।, ज‍िन पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए हरतीरथ निवासी व्यक्ति ने एसआइसी व सीएमएस से 22 सितंबर 2021 को ही लिखित शिकायत की थी। बावजूद इसे न तो जांच पूरी हो रही थी और न ही आरोप‍ित को वहां से हटाया जा रहा था। इसके चलते स्‍वास्‍थ्‍य सेवा का एक महत्‍वपूर्ण प्रकल्‍प बुरी तरह प्रभाव‍ित था। दरअसल, उक्‍त केंद्र पर दो एएनएम की न‍ियुक्‍त‍ि थी। इनमें से एक ट्रेन‍िंग के स‍िलस‍िले में शहर से बाहर थी, तो वहीं दूसरी ड्यूटी को लेकर न केवल बेपरवाह थी, बल्‍क‍ि मरीजों से आए द‍िन दुर्व्‍यवहार भी करती थी। हाल ये था क‍ि एसआइसी डा. ल‍िली श्रीवास्‍तव भी उससे त्रस्‍त थीं। उन्‍होंने छह से सात बार सीएमओ डा. वीबी स‍िंह से ल‍िख‍ित श‍िकायत कर उक्त एएनएम को हटाने की स‍िफार‍िश की थी। बावजूद इसके स्‍वास्‍थ्‍य महकमा न जाने कौन सी मजबूरी के चलते कार्रवाई से कतरा रहा था।

जानकारी के मुताबिक कोतवाली थाना क्षेत्र के हरतीरथ निवासी विनय अपनी गर्भवती पत्नी का रूटीन चेकअप कराने विगत 22 सितंबर को महिला अस्पताल पहुंचे थे। डाक्टर ने चेकअप के बाद उन्हें टिटनेस का इंजेक्शन लगवाने के लिए टीका केंद्र पर भेज दिया। विनय केंद्र पर पहुंचे और डाक्टर का पर्चा दिखाते हुए टिटनेस का इंजेक्शन लगाने का अनुरोध किया। आरोप है कि इस पर वहां तैनात एएनएम बिंदू जायसवाल भड़क गईं और डपटकर दंपति को केंद्र के बाहर कर दिया। गर्भवती ने विरोध किया तो एएनएम ने स्वयं को एक विधायक का करीबी बताते हुए धौंस जमाया और दोनों को पीटने की धमकी भी दी थी। विभागीय सूत्रों की मानें तो बच्चों को टीका लगवाने आने वाले अभिभावकों से उक्त एएनएम अक्सर ही दुर्व्यवहार करती हैं। विरोध करने वालों से मारपीट पर भी उतारू हो जाती हैं। इनके खिलाफ पूर्व में भी शिकायतें हो चुकी हैं। वहीं एएनएम के व्यवहार से आहत विनय ने महिला हास्पिटल की एसआइसी डा. लिली श्रीवास्तव से लिखित शिकायत कर कार्रवाई की मांग की थी