UP news
वाराणसी : रामनगर पालिका अध्यक्ष रेखा ने प्रदेश अध्यक्ष को पेश की कैंट विधानसभा की उम्मीदवारी
वाराणसी । रामनगर पालिका अध्यक्ष रेखा शर्मा कैंट विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे। शनिवार को उनकी तरफ से पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों को इस बाबत पत्र सौपें जाने के बाद नगर में चर्चा आम हो गई। हालांकि टिकट मिलना ना मिलना यह तो अभी भविष्य के गर्त में है लेकिन पार्टी के अंदरखाने सुगबुगाहट शुरू हो गई हैं। इतना ही नहीं विपक्ष की भी बेचैनी बढ़ गई हैं। आकलन किया जा रहा है कि वर्तमान में नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष है अगर पार्टी टिकट कंफर्म कर देती हैं तो भाजपा को नगर से मिलने वाले वोट पर भी चोट होनी की आशंका से घबराहट दिख रही हैं।
पिछले वर्ष के चुनाव को छोड़ दे तो उससे पूर्व के भाजपा व कांग्रेस के हार जीत का अंतर लगभग 12-14 हजार का ही अंतर रहा है। जबकि भाजपा को रामनगर से ही 12-14 हजार वोट प्राप्त होता रहा है। कैंट विधानसभा से कांग्रेस की मजबूत उम्मीदवार के रुप में मानी जा रही रामनगर पालिका परिषद की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने समर्थकों की भारी भीड़ के साथ शनिवार को चांदपुर स्थित जिला कार्यालय में प्रदेश प्रभारी राजेश तिवारी, जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल को अपना आवेदनपत्र दिया। ज्ञात हो की रेखा शर्मा राम नगर पालिका परिषद की लगातार तीसरी बार निर्वाचित अध्यक्ष है।खासकर मुस्लिम व पिछड़ी जाति में अच्छी पकड़ मानी जाती हैं। वह कांग्रेस पार्टी में एआईसीसी एवं पीसीसी की सदस्य तथा पार्टी संगठन की वाराणसी जिला उपाध्यक्ष भी है।
मिलनसार व सरल स्वभाव के कारण वह सभी जाति धर्म वर्ग के लोगों में काफी लोकप्रिय है। उन्हें ऑल इंडिया यूनाइटेड विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा का विशेष समर्थन प्राप्त है।आवेदन के समय उपस्थित लोगों में प्रमुख रूप से कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव अशोक कुमार विश्वकर्मा पिछड़ा वर्ग के प्रदेश सचिव डॉ प्रमोद कुमार विश्वकर्मा पिछड़ा वर्ग के वाराणसी जिला अध्यक्ष नंदलाल विश्वकर्मा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के नगर उपाध्यक्ष भैरव विश्वकर्मा, सुरेश विश्वकर्मा, महेंद्र विश्वकर्मा सहित सरदार सतनाम सिंह लक्ष्मेश्वर नाथ शर्मा, नुरुल शेख, बीनू सिंह, मेराज भाई, शमीम अहमद, संजय सोनकर, निर्मला देवी, किरण शर्मा, श्याम सुंदरी देवी सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल थे।