लखनऊ । इन्दिरा नगर में रहने वाली किरण ने इंडेन का सिलेंडर बुक कराया। फोन कटते ही बुकिंग स्वीकार होने का एसएमएस आया। उसी के साथ एक एसएमएस आया कि भुगतान अमेजन से करने पर 50 रुपए तक का कैशबैक मिलेगा। किरण अकेली नहीं हैं, ऐसे ऑफर अधिसंख्य एलपीजी उपभोक्ताओं को मिल रहे हैं। उपभोक्ताओं का कहना है कि सिलेंडर महंगा होता जा रहा है और सब्सिडी नाम भर रह गई है।
कोरोना संक्रमण देश में आने के बाद से गैस उपभोक्ताओं की सब्सिडी न्यूनतम हो गई है। मौजूदा समय 35 रुपए 17 पैसे सब्सिडी मिल रही है। जबकि गैस सिलेंडर का दाम 937 रुपए 50 पैसे हो गया है। दूसरी ओर सब्सिडी नहीं बढ़ रही है। कोविड से पहले वर्ष 2020 फरवरी में सब्सिडी 326 रुपए थी। मार्च में जब लॉकडाउन से पहले यह 240 रुपए पर आ गई। अप्रैल में 197.67 हो गई। मई में किसी को सब्सिडी नहीं मिली। जून-जुलाई में 34.17 और उसके बाद से 33 रुपए 17 पैसे ही सब्सिडी आती रही। राजधानी के 78 हजार लोग स्वेच्छा से अपनी सब्सिडी छोड़ चुके हैं। इस समय गैस उपभोक्ताओं की संख्या 12 लाख 50 हजार है।
एक साल पहले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 627.50 रुपए थी। तब से अब तक 312 रुपए बढ़ चुके हैं। एक जनवरी से अब तक एलजीपी सिलेंडर के दाम 188 रुपए बढ़ चुके हैं। जनवरी में घरेलू 14.2 किलो वाले सिलेंडर का दाम 749 रुपए था।