Headlines
Loading...
भदोही : शार्ट सर्किट से घर में लगी आग, 10 साल की बच्ची और पति-पत्नी जिंदा जले

भदोही : शार्ट सर्किट से घर में लगी आग, 10 साल की बच्ची और पति-पत्नी जिंदा जले

भदोही । जिले में बुधवार देर रात एक मकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। इससे सो रहे पति-पत्नी और 10 साल की बच्ची की झुलसकर मौत हो गई। दो लड़कियां गंभीर रूप से झुलस गई हैं। आनन-फानन झुलसी युवतियों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। जहां से डॉक्टर ने उन्हें ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया है। हादसा गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के चुड़ियारी मोहल्ले का है।

बुधवार रात घर में सब लोग सो रहे थे। इसी दौरान मकान में धुआं भर गया। जब तक लोग कुछ समझ पाते आग ने विकराल रूप ले लिया। चीख पुकार सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। मोहल्लेवासियों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन प्रयास नाकाफी था। आग ने पांच लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे जलकर पति-पत्नी और पौत्री की मौत हो गई। आग का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।