Headlines
Loading...
बलिया : नगरा पीएचसी पर इलाज को भटक रहे मरीज

बलिया : नगरा पीएचसी पर इलाज को भटक रहे मरीज


बलिया । नगरा पीएचसी के दो डाक्टरों की आपसी खींचतान व विवाद का खामियाजा यहां की जनता को भुगतना पड़ रहा है। यही स्थिति सीएचसी की भी है। आशा कार्यकर्ताओं का पारिश्रमिक बाकी है वहीं अस्पताल के सभी आवश्यक कार्य ठप पड़ गए हैं। नगरा पीएचसी पर प्रभारी चिकित्साधिकारी का प्रभार डा. त्रिलोकीनाथ यादव के जिम्मे था। सीएमओ के निर्देश पर यहां पहले रह चुके डा. सर्वेश कुमार गुप्त ने 29 अक्टूबर को नगरा में कार्यभार ग्रहण कर लिया। सीएमओ द्वारा डा. त्रिलोकीनाथ का स्थानान्तरण शिवपुर दीयर गंगापार कर दिया गया। डा. टीएन यादव ने डा. सर्वेश गुप्ता को न तो चार्ज का हस्तानांतरण किया न ही यहां से रिलीव ही हुए। डा. सर्वेश कुमार ने बताया कि मेरा स्थानांतरण सोनाडीह से नगरा पीएचसी के लिए कर दिया गया है। कार्यभार तो ग्रहण किया हूं। चार्ज का हस्तानांतरण नहीं हुआ है। डा. त्रिलोकीनाथ यादव ने बताया कि सीएमओ के बाहर होने के कारण चार्ज नहीं दे पा रहा हूं। उनके बलिया आते ही स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।

स्थानांतरण के बाद चार्ज का हस्तानांतरण होता रहता है। चिकित्सकों को विवाद से परे होकर मरीज देखना चाहिए। अभी सीएमओ बाहर हैं। दूरभाष से नगरा की स्थिति से अवगत कराया जाएगा। अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।