UP news
फतेहपुर : उप निर्वाचन आयुक्त में वीडियो कांफ्रेंसिंग से की समीक्षा , बोले - प्रदेश का मानक छूने का खोजें महिला मतदाता
फतेहपुर : विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य चल रहा है। शुक्रवार को उप निर्वाचन आयुक्त चंद्र भूषण कुमार ने जरिए वीडियो कांफ्रेंसिंग जिले की समीक्षा की। एक हजार पुरुष मतदाताओं के सापेक्ष जिले में 845 महिला मतदाता जबकि स्टेट एवरेज 857 का है, जिले की स्थिति स्टेट के बराबर लाने के निर्देश दिए।
डीएम अपूर्वा दुबे और एडीएम विनय पाठक ने जिले में की गई तैयारियों के बावत अवगत कराया। डीएम ने कहा कि जिले में उन बूथों का चिन्हांकन कराया जा रहा है, जहां पिछले चुनाव में कम वोट पड़े है। ऐसे बूथों में स्वीप कार्यक्रम के जरिए जागरूकता लाई जाएगी। उन्होंने बताया कि बिहार से एम-3 माडल की ईवीएम मशीन व वीवीपैट आए हैं। जिसमें बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट व वीवीपैट की एफएलसी का कार्य जिले में कराया जा रहा है। कंट्रोल रूम की स्थापना की जा चुकी है जिसका नंबर-1950 है। इस मौके पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार पाठक, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार,एसडीएम सदर एनपी मौर्य, स्वीप प्रभारी/जिला विद्यालय निरीक्षक महेन्द्र प्रताप सिंह, जिला कृषि अधिकारी बृजेश सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी केएस मिश्रा,आदि मौजूद रहे।