HARYANA NEWS
हरियाणा: सोनीपत में ओपीडी का पर्चा बनवाने को अब नहीं लगानी होगी लाइन, घर बैठे एप से करें पंजीकरण।
हरियाणा। सोनीपत में नागरिक अस्पताल की ओपीडी में पर्चा बनवाने के लिए अब मरीज को लाइन में लगने से छुटकारा मिल जाएगा। प्रदेश सरकार ने मोबाइल एप लांच करते हुए लोगों को सुविधा दी है कि वे अपने घर से ओपीडी में डाक्टर को दिखाने के लिए पंजीकरण कर सकते हैं। इसके बाद अस्पताल में पहुंचकर सीधे डाक्टर के पास अपना इलाज करवा सकेंगे। इसके अलावा मरीजों को जांच के बाद रिपोर्ट लेने के लिए अगले दिन अस्पताल आने की जरूरत नहीं पड़ेगी, मोबाइल एप पर ही रिपोर्ट मिल जाएगी। इस सुविधा से मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी। ओपीडी में रोजाना करीब 1200 मरीज पहुंच रहे हैं।
वहीं दूसरी तरफ उपायुक्त ललित सिवाच ने बताया कि अस्पतालों में लंबी लाइनों में लगाने से निजात दिलाने के लिए प्रदेश सरकार ने स्वस्थ हरियाणा मोबाइल एप लांच किया है। इससे लोगों के समय की भी बचत होगी और वह सीधा जाकर डाक्टर के पास अपना इलाज करवा सकते हैं। उपायुक्त ने बताया कि एप के माध्यम से कोई भी मरीज किसी भी नागरिक अस्पताल में अपना इलाज करवाने के लिए पंजीकरण करवा सकते हैं। इस एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।
वहीं एप के माध्यम से अस्पताल में जाने से पहले मरीज घर बैठे अपना पंजीकरण करवा पाएंगे, जिससे जिले के अस्पतालों में लोगों की भीड़ का सुव्यस्थित तरीके से कम किया जा सकेगा। उपायुक्त ने बताया कि डाक्टर जो टेस्ट लिखेंगे और जो भी लैब की रिपोर्ट होगी, एप के माध्यम मरीज रिपोर्ट को घर बैठे ही देख पाएंगे। इस एप में मरीज की हिस्ट्री भी स्टोर रहेगी, वह कभी भी देखी जा सकती है। एप में और भी कई सुविधाएं हैं, जिनमें ब्लड बैंक की जानकारी जच्चा-बच्चा देखभाल और टीकाकरण संबंधी जानकारी भी मिलेगी।
वहीं मरीजों का एडवांस रजिस्ट्रेशन, मरीजों का अन्य विवरण, मरीज के पूर्व रजिस्ट्रेशन का रिकार्ड देखने की सुविधा, अपनी इच्छा से किसी भी स्वास्थ्य संस्थान और ओपीडी का चयन कर सकेंगे, जांच रिपोर्ट मोबाइल फोन पर डाउनलोड करने की सुविधा, सभी प्रकार की जांच रिपोर्ट का रिकार्ड तिथि अनुसार उपलब्ध होगा और निकटतम ब्लड बैंक की भी जानकारी उपलब्ध होगी। शहर की कालोनियों का विकल्प नहीं
बता दें कि गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के बाद स्वस्थ हरियाणा मोबाइल एप पर नाम, पता, मोबाइल नंबर और ईमेल भरकर लागिन करने के बाद पंजीकरण किया जा सकता है। इसके बाद अस्पताल, डाक्टर का चयन कर पंजीकरण किया जा सकता है। अभी इस एप पर अभी जिलेभर के गांवों के नाम तो आ रहे हैं लेकिन अभी सिटी के विकल्प में कोई नाम नहीं आ रहा है।
वहीं नागरिक अस्पताल में इस समय डेंगू, बुखार और अन्य मौसमी बीमारियों के मरीज उमड़ते हैं। रोजाना करीब 1200 मरीज ओपीडी में पहले पर्चा बनवाने के लिए लाइन में लगते हैं और इसके बाद डाक्टर को दिखाने के लिए लाइन में लगते हैं। डाक्टर को दिखाने के बाद टेस्ट और फिर दवा लेने की लाइन में लगते हैं। आजकल फिजिशियन, बाल रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ और महिला रोग विशेषज्ञ के पास मरीजों की लाइन लगी रहती है।