UP news
मिर्जापुर : गंगा स्नान कर रही युवती डूबी:मां के साथ स्नान करने गई युवती गहरे पानी में जाने से डूबी, तलाश में जुटे गोताखोर
मिर्जापुर । जिले में कार्तिक मास की अमावस्या तिथि पर अपनी मां के साथ गंगा स्नान करने आई युवती कंपनी घाट पर नहाते समय गहरे पानी में जाने से डूब गई। महिलाओं ने जब शोर मचाया तो स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस गोताखोरों की मदद से युवती की तलाश में जुटी है।
बता दें कि विजयपुरा डेरा निवासी तनु मिश्रा (19) पुत्री रमेश प्रसाद मिश्रा गुरुवार सुबह 7 बजे कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के कंपनी घाट जमुनहियां पर अपनी मां, मोहल्ले की महिलाओं और युवतियों के साथ गंगा स्नान करने आई थी। स्नान करने के दौरान गहरे पानी में जाने से तनू डूबने लगी।
तनू को डूबते देख स्नान कर रहीं अन्य महिलाओं ने शोर मचाया। महिलाओं की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस गोताखोरों की मदद से युवती तनू की तलाश में जुटी है, लेकिन अभी तक उसका कुछ पता नहीं चल सका है।